यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच स्टेट बैंक का बड़ा फैसला, SBI ने रूसी संस्थाओं के ट्रांजैक्शन पर लगाई रोक
Ukraine Crisis: भारतीय स्टेट बैंक ने यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध को देखते हुए रूसी संस्थाओं के ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दिया है.
Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रूसी संस्थाओं के ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करना बंद कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इसे लागू करने के लिए बैंक ने सर्कुलर जारी कर दिया, क्योंकि बैंक को डर है कि इन संस्थाओं और क्षेत्रों पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का असर उस पर भी होगा.
इन सस्थाओं के ट्रांजैक्शन पर लगेगी रोक
बैंक ने कहा कि अमेरिका, यूरोपीय संघ या संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधों की लिस्ट में शामिल संस्थाओं, बैंकों, पोर्ट या जहाजों से जुड़े किसी भी ट्रांजैक्शन को पास नहीं किया जाएगा, भले ही वह किसी भी करेंसी से संबंधित हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
केनरा बैंक के साथ है ज्वाइंट वेंचर
सूत्रों ने कहा कि ऐसी संस्थाओं को पेमेंट बैंकिंग चैनल के बजाए किसी अन्य मैकेनिज्म के द्वारा किया जाना चाहिए.स्टेट बैंक मॉस्को में कमर्शियल इंडो बैंक एलएलसी नामक एक संयुक्त उद्यम संचालित करता है. इसमें केनरा बैंक भी 40 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ भागीदार है. हालांकि स्टेट बैंक ने इस पर अपनी टिप्पणी नहीं दी है.
रूस भारत के सबसे बड़े डिफेंस प्रोडक्ट सप्लायर्स में से एक है, जो ज्यादातर सरकार से सरकार कॉन्ट्रैक्ट के तहत व्यापार करता है. भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral trade) इस वित्त वर्ष में अब तक 9.4 बिलियन डॉलर रहा, जो 2020-21 में 8.1 बिलियन डॉलर था.
रूस से ये होता है आयात
रूस से भारत के मुख्य आयात में ईंधन, खनिज तेल, मोती, कीमती या अर्ध-कीमती पत्थर, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, मशीनरी और यांत्रिक उपकरण, विद्युत मशीनरी और उपकरण और उर्वरक शामिल हैं.
भारत से रूस को निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में फार्मास्युटिकल उत्पाद, विद्युत मशीनरी और उपकरण, जैविक रसायन और वाहन शामिल हैं.
04:35 PM IST