रूस ने 100 साल में पहली बार फॉरेन करेंसी डेट किया डिफॉल्ट, प्रतिबंधों के चलते नहीं कर पाया पेमेंट
Russia defaults on its foreign-currency sovereign debt: रूस ने बीते 100 साल में पहली विदेशी मुद्रा में लिए गए कर्ज को चुकाने में नाकाम रहा है. पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते रूस रिपेमेंट करने में सक्षम होने के बावजूद डिफॉल्ट कर गया.
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. (Image: Reuters)
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. (Image: Reuters)
Russia defaults on its foreign-currency sovereign debt: रूस ने बीते 100 साल में पहली बार अपने विदेशी मुद्रा सॉवरेन कर्ज पर डिफॉल्ट किया है. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की ओर से विदेशी केडिटर्स के पेमेंट रूट पर लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के चलते रूस सॉवरेन डेट चुकाने में फेल हुआ है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के साथ जंग शुरू होने के बाद महीनों तक रूस पेनल्टी के साथ पेमेंट के रास्ते बनाता रहा, लेकिन रविवार को करीब 100 मिलियन डॉलर के ब्याज भुगतान समयसीमा समाप्त हो गई. डेडलाइन पर पेमेंट नहीं करना, डिपॉल्ट माना जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रूस ने बीते 100 साल में पहली विदेशी मुद्रा में लिए गए कर्ज को चुकाने में नाकाम रहा है. पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते रूस रिपेमेंट करने में सक्षम होने के बावजूद डिफॉल्ट कर गया. इससे पहले, 1917 में रूस बॉल्शेविक सरकार ने कर्जों को चुकाने से इनकार कर दिया था. जंग के बाद रूस में तेजी से आर्थिक हालात बदल रहे हैं. पश्चिमी देशों की ओर से कारोबारी समेत कर्ज चुकाने से जुड़ी व्यवस्था में कई तरह के प्रतिबंधों का असर रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.
रूस का संकट बढ़ा!
माना जा रहा है कि रूस का यह डिफॉल्ट महज अभी शुरुआत है. रूस के आर्थिक संकट और 1998 में रूबल के धराशाई होने के दौरान राष्ट्रपति बोरिश येल्त्सिन की सरकार ने 40 अरब डॉलर का अपना घरेलू कर्ज डिफॉल्ट किया था.
इस बीच, रूस के वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, वह एक नई अस्थायी भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल रहा है. इसके अंतर्गत, मंत्रालय कूपन के मूल्य के बराबर रूबल को मास्को स्थित नेशनल सेटलमेंट डिपॉजिटरी में ट्रांसफर करता है, जोकि भुगतान की अधिकतम समानता सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल बैंक एक्सचेंज रेट पर रूबल में क्रेडिटर्स को पेमेंट करता है.
01:14 PM IST