Howdy Modi: PM नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच अमेरिकी कंपनियों से हुआ ये बड़ा समझौता
Narendra Modi Houston Live: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका पहुंच गए हैं. उन्होंने अमेरिकी में ऊर्जा कंपनियों के CEO से मुलाकात की. इसी दौरान भारत और अमेरिका के बीच टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के बीच लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के लिए समझौता हुआ.
PM मोदी के दौरे के बीच अमेरिका में भारतीय कंपनी ने किया ये बड़ा समझौता (फाइल फोटो)
PM मोदी के दौरे के बीच अमेरिका में भारतीय कंपनी ने किया ये बड़ा समझौता (फाइल फोटो)
Narendra Modi Houston Live: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका पहुंच गए हैं. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए अमेरिका में बड़ें पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के सभी टिकट बिक चुके हैं. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. रविवार को भारत और अमेरिका की कंपनियों के बीच समझौता भी हुआ.
हुए कई बड़े समझौते
ह्यूस्टन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संडे को सुबह कई अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के CEO से मुलाकात की. माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये कंपनियां भारत में अरबों डॉलर का निवेश कर सकती हैं. दरअसल प्रधानमंत्री के इस दौरे में कई अमेरिकी कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में निवेश करने के लिए भी ऑफर दिए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है.
Houston: Tellurian & Petronet signed a Memorandum of Understanding (MOU) for upto 5 Million Tonnes of LNG through equity investment in Driftwood. The two companies will aim to finalise the transaction agreements by 31 March, 2020. (Image source: Tellurian's Twitter handle) pic.twitter.com/yDpXkoEz7L
— ANI (@ANI) September 22, 2019
भारत और अमेरिका के बीच हुआ ये करार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी कंपनियों के CEO से मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका के बीच टेल्यूरियन और पेट्रोनेट कंपिनयों के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के लिए समझौता हुआ. इस समझौते के तहत भारत को आने वाले दिनों में पांच मिलियन टन LNG भारत को मिलेगा. टेल्यूरियन और पेट्रोनेट ने इसके लिए ट्रैन्ज़ैक्शन एग्रीमेंट को मार्च, 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. माना जा रहा है कि इस समझौते से आने वाले दिनों में भारत में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में ये समझौता काफी काम आएगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Sep 22, 2019
10:57 AM IST
10:57 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़