IPL 2020: ऑरेंज कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर, टॉप-10 में छह भारतीय खिलाड़ी शामिल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 17, 2021 03:18 PM IST
IPL Orange Cap List 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 शुरू होने को तैयार है. खिलाड़ियों के बीच बल्ले और गेंद से एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे इस सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा सकते हैं. टॉप-10 खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें छह भारतीय प्लेयर शामिल है. हालांकि, इन नामों में भारतीय कप्तान विराट कोहली दू-दूर तक शुमार नहीं है. आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप जीतने के बड़े दावेदार खिलाड़ियों पर.... (पीटीआई फोटो)
1/5
शिखर धवन रन बनाने के मामले में सबसे आगे
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अभी रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपना पहला मैच 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेलना है. शिखर धवन ने अब तक खेले गए मुकाबलो में टीम के लिए 54.28 के औसत से 380 रन बनाए हैं. वह आने वाले मैचों में भी अपने प्रदर्शन को यूं ही बरकरार रखना चाहेंगे. (पीटीआई फोटो)
2/5
केएल राहुल का फॉर्म पंजाब के लिए जरूरी
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (kl rahul) आईपीएल 2021 में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद है. केएल राहुल 66.20 की औसत से 331 रन बनाए हैं. केएल राहुल भारत के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी उनके बल्ले से खूब रन आए हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में भी केएल राहुल के बल्ले से रन निकले. कप्तानी मिलने के बाद से केएल राहुल की बल्लेबाजी में निखार आया है. (पीटीआई फोटो)
TRENDING NOW
3/5
फाफ डु प्लेसिस से चेन्नई सुपर किंग्स को उम्मीदें
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है. फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) हाल ही में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में खेले थे. यहां वह सेंट लूसिया किंग्स की ओर से खेलते हुए अपने बल्ले से कई अहम पारियां खेली थी. फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अब तक आईपीएल 2021 में 64 के औसत से 320 रन बनाए हैं. वह अपना फॉर्म इसी तरह बरकरार रखना चाहेंगे. (पीटीआई फोटो)
4/5
धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं पृथ्वी शॉ
विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड रनों के साथ स्टेट टीम मंबई को जीत दिलाने वाले पृथ्वी शॉ पर भी फैंस की नजरें होंगी. पृथ्वी शॉ आईपीएल के पहले हाफ में कमाल के फॉर्म में थे. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 में अब तक 38.50 के औसत से 308 रन बनाए हैं. पृथ्वी IPL इतिहास में ओपन करने वाले सबसे युवा ओपनर हैं. हालांकि, उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अभी और समय लगेगा. लेकिन टी-20 टीम में सेलेक्ट नहीं होने के बाद उनके अंदर खुद को साबित करने की चुनौती होगी. (पीटीआई फोटो)
5/5