बिल गेट्स ने Microsoft में इस पद से दिया इस्तीफा, वजह जानेंगे तो आपको होगी खुशी
Written By: सौरभ सुमन
Sat, Mar 14, 2020 05:27 PM IST
दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) कंपनी के निदेशक मंडल से हट गए हैं. कंपनी ने कहा है कि गेट्स परमार्थ कार्यों (Charity works) के लिए अधिक समय देना चाहते हैं. गेट्स (64) ने एक दशक से अधिक पहले से कंपनी के रोजाना के काम-काज से दूरी बना ली थी. इस दौरान गेट्स परमार्थ फाउंडेशन के लिए अधिक समय दे रहे थे. इस फाउंडेशन की स्थापना गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंदा गेट्स ने की है.
1/5
निदेशक मंडल से पूरी तरह हुए अलग
2/5
सत्य नाडेला ने जताया आभार
TRENDING NOW
3/5
2000 में कंपनी के सीईओ का पद छोड़ा था
4/5