Pakistan floods: बाढ़ के कारण पाकिस्तान को 18 अरब डॉलर का नुकसान, 3.3 करोड़ लोग विस्थापित हुए
Pakistan floods: बाढ़ के कारण पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि उसे 18 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. करीब 3.3 करोड़ लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं.
Pakistan floods: भीषण बाढ़ के कारण पाकिस्तान की हालत बहुत खराब हो गई है. उसकी अर्थव्यवस्था को इससे भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा करोड़ों लोगों को मजबूरी में विस्थापित होना पड़ा है. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस बाढ़ ने लाखों एकड़ भूमि में खड़ी फसल बर्बाद होने के साथ ही लाखों लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस स्थिति में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को करीब 18 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचने का अंदेशा है.
3.3 करोड़ लोग विस्थापित हुए
बाढ़ की वजह से 80 लाख एकड़ से अधिक फसल बरबाद हो गई है. इसके अलावा 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित भी हुए हैं. समाचारपत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक, पाकिस्तान में बाढ़ से हुए नुकसान का त्वरित आकलन करने पर सरकार ने पाया है कि यह नुकसान करीब 18 अरब डॉलर का होगा. देश का एक-तिहाई हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है.
82.5 लाख एकड़ में लगी फसल तबाह
इस खबर के मुताबिक, पाकिस्तान को इस बाढ़ की वजह से होने वाला नुकसान और बढ़ सकता है. दरअसल पहले 42 लाख एकड़ क्षेत्र में बोई गई फसल के नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया था लेकिन नया अनुमान 82.5 लाख एकड़ क्षेत्र में लगी फसल के तबाह होने का है.
गेहूं की आगामी फसल पर भी दिख सकता है असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के मुताबिक कपास, धान समेत कई फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है और यदि बाढ़ के पानी की निकासी ठीक से नहीं की गई तो गेहूं की बुवाई पर भी इसका असर पड़ सकता है. इस बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्रालय को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के बारे में विवरण तैयार करने का काम सौंपा गया है.
04:58 PM IST