Noble Prize 2022: केमेस्ट्री के लिए 3 साइंटिस्ट्स को मिला नोबेल, यह सम्मान दो बार पाने वाले 5वें शख्स बने Barry Sharpless
Noble Prize 2022 for Chemistry: बुधवार को स्टॉकहोम के रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ में तीन वैज्ञानिकों- कैरोलिन आर. बर्टोज़ी, मॉर्टन मेल्डल और के. बैरी शार्पलेस को केमेस्ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई.
(Image Source: @NoblePrize/Twitter)
(Image Source: @NoblePrize/Twitter)
सोमवार से साल 2022 के नोबेल प्राइज विनर्स की लिस्ट जारी हो रही है. आज बुधवार, 5 अक्टूबर को केमेस्टी के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तीन साइंटिस्ट्स को नोबेल का पुरस्कार दिया गया है. इनमें एक महिला वैज्ञानिक भी है. बुधवार को स्टॉकहोम के रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ में तीन वैज्ञानिकों- कैरोलिन आर. बर्टोज़ी, मॉर्टन मेल्डल और के. बैरी शार्पलेस को केमेस्ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई. नोबेल प्राइज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अकाउंट से बताया गया कि बर्टोज़ी, मेल्डल और शार्पलेस को क्लिक केमेस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमेस्ट्री के डेवलपमेंट के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS:
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2022
The Royal Swedish Academy of Sciences has decided to award the 2022 #NobelPrize in Chemistry to Carolyn R. Bertozzi, Morten Meldal and K. Barry Sharpless “for the development of click chemistry and bioorthogonal chemistry.” pic.twitter.com/5tu6aOedy4
यह प्राइज इन तीनों साइंटिस्ट्स के बीच में शेयर किया जाएगा. नोबेल प्राइज मिलने की जानकारी मिलने के बाद कैरोलिन बर्टोज़ी ने अपनी एक क्यूट सी सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वो लैपटॉप में यह न्यूज दिखा रही हैं.
Just in!
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2022
First selfie from our 2022 #NobelPrize laureate in chemistry @CarolynBertozzi. Congratulations! pic.twitter.com/kuremcRIaN
नोबेल प्राइज के पेज से उनका एक नोट भी शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि "यह मेरे लिए एक मौका है कि मैं पिछले 25 सालों में अपने लैब में किए गए काम की सराहना करूं जो मेरे ट्रेनीज़ ने किया है, और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उनके साथ इस मौके की खुशी मना रही हूं."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बैरी शार्पलेस दो नोबेल प्राइज़ जीतने वाले पांचवें शख्स बन गए हैं. 2001 में भी उन्हें केमेस्ट्री के ही क्षेत्र में नोबेल से सम्मानित किया जा चुका है. इसके पहले जॉन बारडीन, मैरी स्कोलोदोस्का क्यूरी (मैरी क्यूरी), लाइनस पॉलिंग और फ्रेडरिक सैंगर को दो-दो नोबल मिल चुके हैं.
Barry Sharpless has just become the fifth individual to be awarded two Nobel Prizes.
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2022
He follows in the footsteps of double #NobelPrize laureates John Bardeen, Marie Skłodowska Curie, Linus Pauling and Frederick Sanger.
Sharpless was awarded the chemistry prize in 2001 and 2022 pic.twitter.com/iQg0FL79zg
नोबेल प्राइज में विजेताओं को 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (लगभग 7.45 करोड़ रुपये) मिलते हैं. यह रकम विनर्स को 10 दिसंबर को बांटी जाएगी. अभी लिटरेचर, पीस और इकोनॉमिक्स के विनर्स की अनाउंसमेंट आनी बाकी है.
06:15 PM IST