Monkeypox: 30 देशों में मिले मंकीपॉक्स के 550 से ज्यादा मामले, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कही यह बात
Monkeypox cases: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने प्रभावित देशों से मंकीपॉक्स को लेकर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है.
30 देशों में मंकीपॉक्स वायरस के 550 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
30 देशों में मंकीपॉक्स वायरस के 550 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
Monkeypox cases: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि मंकीपॉक्स वायरस फैल रहा है और लोगों को इसका पता नहीं चल पा रहा है. 30 देशों में इसके 550 से ज्यादा मामले हो गए हैं. डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक बयान में कहा कि, अब तक अधिकांश मामले उन पुरुषों में सामने आए हैं, जो यौन स्वास्थ्य क्लीनिकों में लक्षणों वाले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं. कई देशों में एक ही समय में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने से पता चलता है कि कुछ समय के लिए बिना पता चले ट्रांसमिशन हो सकता है.
.@WHO urges affected countries to widen their #monkeypox surveillance, to look for cases in the broader community.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) June 1, 2022
Our priorities are to:
-provide accurate information to most at risk groups
-prevent further spread
-protect health workers
-advance understanding of the disease pic.twitter.com/rUrtqT5pZM
वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश
जिनेवा में एक समाचार सम्मेलन के दौरान, डब्ल्यूएचओ के मंकीपॉक्स तकनीकी प्रमुख डॉ रोसामुंड लुईस ने कहा कि, वायरस महीनों या वर्षों तक बिना पता चले हो सकता है. हालांकि जांच जारी है और अभी तक कोई साफ स्थिति नहीं है. लुईस ने कहा कि, हम वास्तव में नहीं जानते कि क्या इसमें बहुत देर हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ और सभी सदस्य राज्य जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वह आगे इसे फैलने से रोकना है. WHO ने भी प्रभावित देशों से व्यापक कम्युनिटी मामलों की तलाश करने के लिए अपनी निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इन लोगों को है ज्यादा खतरा
कोई भी व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित हो सकता है यदि वे संक्रमित किसी दूसरे व्यक्ति के साथ नजदीकी शारीरिक संपर्क रखते हैं. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि, स्थिति विकसित हो रही है और हमें उम्मीद है कि और मामले सामने आ सकते है. जबकि मंकीपॉक्स के लक्षण अपने आप ठीक हो जाते हैं, यह कुछ मामलों में गंभीर भी हो सकता है. घेब्रेयसस ने कहा कि, डब्ल्यूएचओ उन समूहों को सटीक जानकारी देने के लिए काम कर रहा है.
05:23 PM IST