महंगाई की मार से बेहाल पाकिस्तान, 108 रुपये लीटर बिक रहा है दूध
कराची में दूध 85 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, लेकिन पशु चारा और ट्रांसपोटेशन का खर्च बढ़ने से डेरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
कराची डेरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दामों में 23 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. इसके यहां दूध की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर हो गई है (फाइल फोटो- Reuters)
कराची डेरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दामों में 23 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. इसके यहां दूध की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर हो गई है (फाइल फोटो- Reuters)
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. यहां महंगाई आसमान छू रही है. खाने-पीने के सामान की कीमतों में आग सी लगी हुई है. आलम ये है कि यहां बच्चों को दूध तक नसीब नहीं हो रहा है. कराची डेरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध की कीमतों में 23 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. फार्मर्स एसोसिएशन के इस कदम से यहां दूध के दाम 108 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि कुछ इलाकों में यह 150 रुपये लीटर तक बिक रहा है. हालांकि यहां की सरकार ने दूध के दाम 94 रुपये प्रति लीटर तय किए हैं.
पाकिस्तान टुडे में छपी खबर के मुताबिक, कराची डेरी फार्मर्स एसोसिएशन के प्रमुख शकीर उमर ने कहा है कि उन्होंने कराची के आयुक्त से मिलकर दूध के बढ़े हुए दामों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अभी तक दूध 85 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, लेकिन पशु चारा और ट्रांसपोटेशन का खर्च बढ़ने से डेरी किसानों और कारोबारियों के सामने दूध की लागत भी निकालना मुश्किल हो रहा था. अन्य चीजों की बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए डेरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर
बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. यहां महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. मार्च महीने में महंगाई 9.4 फीसदी के स्तर को छू गई है. पाकिस्तान के शीर्ष बैंक ने भी पिछले दिनों ब्याज दरों में इजाफा किया था. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरें 10.75 फीसदी कर दी हैं. पाकिस्तान का कुल कर्ज बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक करीब 30 हजार अरब रुपये पर पहुंच गया था. यह पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 87 प्रतिशत था.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें:
इमरान खान को बेचनी पड़ीं भैंस
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पैसे की समस्या से निपटने के लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक को नीलाम करना पड़ा था. प्रधानमंत्री आवास की लगभग 70 लग्जरी कारों 8 भैंसों को नीलाम किया गया था. नीलाम की गईं लक्जरी कारों में मर्सिडीज बेंज, आठ बुलेट प्रुफ बीएमडब्ल्यू, तीन 5000 सीसी एसयूवी और दो 3000 सीसी एसयूवी शामिल थीं.
06:21 PM IST