महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद कुछ ऐसी हो गई ब्रिटेन की करेंसी, Bank of England ने जारी की नए नोट की तस्वीर
King Charles III banknotes: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महारानी एलिजाबेथ II की मृत्यु के बाद किंग चार्ल्स III की तस्वीर वाले नए नोट की तस्वीर जारी की है.
King Charles III banknotes: बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की तस्वीर वाले बैंक नोटों के पहले सेट के डिजाइन को पेश किया. महाराजा चार्ल्स (74) तृतीय की तस्वीर 5, 10, 20 और 50 पाउंड मूल्यवर्ग के सभी चार पॉलीमर (प्लास्टिक) बैंक नोटों के मौजूदा डिजाइन पर दिखाई देगी. बैंक नोटों के मौजूदा डिजाइन में कोई अन्य परिवर्तन नहीं होगा जिसमें उनकी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर है. महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले नए नोटों के 2024 के मध्य तक प्रचलन में आने की उम्मीद है और यह महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) की तस्वीर वाले मौजूदा नोट के साथ-साथ इस्तेमाल में लाए जाएंगे. जिसका मतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के तस्वीर वाले नोट भी बराबर चलन में होंगे.
2024 तक चलन में आएंगे नए नोट
बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के गवर्नर एंड्रयू बेली (Andrew Bailey) ने कहा, "मुझे बहुत गर्व है कि बैंक हमारे नए बैंक नोटों का डिजाइन जारी कर रहा है जिसमें महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर होगी." उन्होंने कहा, "यह एक बेहद महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि महाराजा हमारे बैंक नोटों पर प्रदर्शित होने वाले दूसरे सम्राट हैं. वर्ष 2024 में प्रचलन में आते ही लोग इन नए नोटों का उपयोग कर सकेंगे."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलिजाबेथ की तस्वीर वाले नोट भी चलन में रहेंगे
उन्होंने कहा कि शाही घराने के मार्गदर्शन के अनुसार, नोटों में हुए इस परिवर्तन के पर्यावरण पर कम से कम असर डालने के लिए के नए नोटों के साथ-साथ पुराने नोट भी चलन में रहेंगे. जिसका मतलब है कि क्वीन एलिजाबेथ II और किंग चार्ल्स III के नोट साथ साथ चलते रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1960 से शुरू होकर बैंक ऑफ़ इंग्लैंड (Bank of England) के बैंक नोटों के प्रचलन में आने वाली महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth) पहली और एकमात्र महारानी थीं. स्कॉटिश और उत्तरी आयरिश बैंकों द्वारा जारी किए गए नोट्स सम्राट को चित्रित नहीं करते हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
10:03 PM IST