Bank of England ने फिर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, 15 सालों के हाई पर पहुंची ब्याज दर
Bank of England ने महंगाई पर काबू पाने के लिए एकबार फिर से इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी बढ़ोतरी की है. इंटरेस्ट रेट अब 5 फीसदी पर पहुंच गया जो 2008 के बाद उच्चतम स्तर पर है.
महंगाई डेटा अनुमान से ज्यादा आने के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी का फैसला किया है. मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अहम बैठक हुई. इसमें बैंक रेट को 50 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़ाने का फैसला किया गया. अब इंटरेस्ट रेट 5 फीसदी पर पहुंच गया. यह 2008 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर है. MPC के 9 में सात सदस्यों ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के पक्ष में वोट दिया, जबकि दो सदस्यों ने इसे 4.5 फीसदी पर बरकरार रखने के पक्ष में वोटिंग की. मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अगली बैठक अब 3 अगस्त को आएगा.
ECB ने भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाया था
मई महीने में इंग्लैंड में महंगाई दर 8.7 फीसदी रही. यह अनुमान से कहीं ज्यादा रहा. इसके बाद ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बैंक ऑफ इंग्लैंड इंटरेस्ट रेट में फिर से बढ़ोतरी करेगा जो पहले से ही 15 सालों के उच्चतम स्तर पर है. इससे पहले यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. ECB ने इसे बढ़ाकर 4 फीसदी पर कर दिया था जो 22 सालों का उच्चतम स्तर है.
The Monetary Policy Committee voted by a majority of 7-2 to increase #BankRate to 5%. https://t.co/PIoE5NDqyY pic.twitter.com/ZIR1KPSLot
— Bank of England (@bankofengland) June 22, 2023
महंगाई का डेटा अनुमान से ज्यादा रहा
बता दें कि इंग्लैंड में 12 महीने का सीपीआई डेटा मार्च में 10.1 फीसदी पर था. अप्रैल में यह घटकर 8.7 फीसदी पर आ गया जो मई में 8.7 फीसदी पर रहा. यह अनुमान से 0.3 फीसदी रहा. सर्विस इंफ्लेशन रेट 7.4 फीसदी रहा था जो अनुमान से 0.5 फीसदी ज्यादा रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST