तलाक ने बनाया दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला, मिला 2500 अरब रुपये का हर्जाना
ऑनलाइन रिटेल कंपनी ऐमजॉन के संस्थापक और दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति जेफ बेजॉस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजॉस ने सहमति से अलग होने की घोषणा कर दी है.
फोर्ब्स के मुताबिक तलाक के बावजूद जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अधिक व्यक्ति बने रहेंगे (फोटो- रायटर्स).
फोर्ब्स के मुताबिक तलाक के बावजूद जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अधिक व्यक्ति बने रहेंगे (फोटो- रायटर्स).
ऑनलाइन रिटेल कंपनी ऐमजॉन के संस्थापक और दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति जेफ बेजॉस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजॉस ने सहमति से अलग होने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही मैकेंजी बेजॉस को हर्जाना के रूप में करीब 2500 अरब रुपये की संपत्ति मिली है, जिसके बाद वह दुनिया की तीसरी सबसे धनी महिला बन गई हैं. माना जा रहा है कि तलाक और संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया इस साल जुलाई तक पूरा हो जाएगा. ये राशि उन्हें अमेजन में शेयर के रूप में मिलेगी, हालांकि मैकेंजी ने इस शेयर के बदले वोटिंग राइट नहीं लिया है और वो जेफ बेजॉस के पास ही रहेगा. यानी कंपनी के कामकाज संबंधित निर्णय जेफ ही करेंगे.
इस मौके पर मैकेंजी बेजॉस ने ट्वीट किया, 'जेफ के साथ मेरी शादी से तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के लिए मैं आभारी हूं... उन्हें वॉशिंगटन पोस्ट और ब्लू ऑरिजिन में अपने सभी अधिकार देकर और अमेजन में वोटिंग कंट्रोल छोड़कर खुश हूं.' इसके साथ ही मैकेंजी को करीब 2500 अरब रुपये मिलेंगे और वह दुनिया की तीसरी सबसे धनी महिला बन जाएंगी. उनसे आगे सिर्फ लोरियल फ्रैंचाइज़ी की बेटेनकोर्ट मेयर्स और वॉलमार्ट की एलिस वाल्टन होंगी.
फोर्ब्स के मुताबिक इसके बावजूद जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अधिक व्यक्ति बने रहेंगे और उनकी कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर होगी. बिल गेट्स दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनकी कुल संपत्ति 99.5 अरब डॉलर है. माना जा रहा है कि बेजोस का तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक है.
इससे पहले बोजोस ने एक बयान में मैकेंजी के बारे में कहा था कि उनके सभी काम में मैकेंजी से बखूबी साथ निभाया. वह एक असाधारण पार्टनर, साथी और मां हैं. दोनों ने 4 अप्रैल को तलाक के लिए आवदेन किया था और अब कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्हें 90 दिन और इंतजार करना होगा, जिसके बाद दोनों जीवन साथी के रूप में पूरी तरह एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.
07:23 PM IST