भारत से दुश्मनी का असर- 'कंगाल' हुआ पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, दर-दर मांग रहा 'भीख'
पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद दर-दर 'भीख' मांग रहा है. भारत से 'दुश्मनी' उसे इतनी महंगी पड़ी कि अब दाने-दाने को मोहताज है. अपना और परिवार का पेट पालने के लिए UN के आगे गिड़गिड़ा रहा है.
हाफिज को अपने बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की इजाजत चाहिए. (रॉयटर्स)
हाफिज को अपने बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की इजाजत चाहिए. (रॉयटर्स)
पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद दर-दर 'भीख' मांग रहा है. भारत से 'दुश्मनी' उसे इतनी महंगी पड़ी कि अब दाने-दाने को मोहताज है. अपना और परिवार का पेट पालने के लिए UN के आगे गिड़गिड़ा रहा है. उसने इमरान खान सरकार के जरिए UN से मदद मांगी है. पैगाम में उसने कहा कि वह और उसका परिवार सड़क पर आ गए हैं. खाने के लिए पैसे नहीं हैं. अपने बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की इजाजत चाहिए. पैसे के बगैर गुजारा नहीं हो पा रहा.
आपको बता दें कि वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले में नाम आने के बाद UN ने उसके पाकिस्तानी बैंकों में चल रहे सभी खाते फ्रीज कर दिए थे. इस हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी.
लश्कर ए तैयबा का चीफ है सईद
हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का चीफ है. वह जमात-उद-दावा नाम का संगठन भी चलाता है. इन आतंकी संगठनों को UN ने दिसंबर 2008 में बैन कर दिया था. इनके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे.
TRENDING NOW
क्या होता है खाता फ्रीज करना
UN जब किसी आतंकी संगठन या वांटेड आतंकी का बैंक खाता फ्रीज करता है तो फिर वह उस खाते से एक भी रुपया नहीं निकाल सकता. हाफिज सईद के साथ भी यही हुआ. वह अपने पेंशन खाते तक से पैसा नहीं निकाल पा रहा.
पेंशन पर जिंदा है हाफिज सईद
10 लाख डॉलर का इनामी हाफिज सईद आतंकी बनने से पहले टीचर था. वह एक कॉलेज में पढ़ाता था. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार उसी पद के नाम पर पेंशन देती है. लेकिन UN ने उस खाते को भी फ्रीज कर रखा है. हाफिज सईद ने उसी खाते से रकम निकालने की इजाजत मांगी है.
कितनी रकम चाहिए
हाफिज सईद के खाते में डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए (INR 68000) हैं. उसने UN से कहा है कि उसे पेंशन खाते में जमा रकम निकालने दी जाए. इससे वह खुद और परिवार का पेट पालेगा. क्योंकि इसके बिना उसके सारे काम रुक जाएंगे. UN ने उसे रकम निकालने की इजाजत दे दी है.
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी
आपको बता दें कि भारत के नए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, UAPA के तहत हाफिज सईद के साथ मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम और जकी उर रहमान लखवी को सबसे खूंखार आतंकी घोषित किया गया है.
कौन हैं ये आतंकी
> हाफिज सईद : आतंकी हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है. वह लाहौर से ऑपरेट करता है. 26/11 मुंबई हमले की साजिश में यह मोस्ट वांटेड है.
> लखवी : लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी भी मुंबई हमले की साजिश में शामिल रहा है.
> मसूद अजहर : मसूद जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का चीफ है. UN इस संगठन को बैन कर चुका है. मसूद भी भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है.
> दाऊद इब्राहिम : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड है. वह भी पाकिस्तान में छिपा है.
03:54 PM IST