Warren Buffett: कहानी एक ऐसे अरबपति की जिसने 11 साल की उम्र से शुरू किया निवेश, ट्विटर पर किसी को नहीं करते फॉलो
Warren Buffett Happy Birthday: वॉरेन बफेट को बचपन से ही पैसे कमाने का शौक था. आज यह शख्स अरबों-खरबों की संपत्ति का मालिक है
Warren buffett Happy Birthday: दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट का आज जन्मदिन है. 30 अगस्त 1930 को अमेरिका के नेब्रास्का में एक साधारण परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. उसके माता-पिता ने बच्चे का नाम वॉरेन बफेट रखा. उस वक्त उनके घरवालों को यह अंदाजा भी नहीं था कि उनका बेटा आगे चलकर इतना नाम कमाएगा. वह बच्चा बड़ा होकर मशहूर बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सबसे बड़े शेयर धारक बना. उन्हें शेयर बाजार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है. साल 2007 में उन्हें टाइम मैग्जीन द्वारा दुनिया के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था.
11 साल की उम्र से शुरू किया निवेश
वॉरेन बफेट को लेकर यह कहा जाता है कि उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र से शेयर में निवेश की शुरुआत कर दी थी. साल 1942 में, जब वॉरेन बफेट 11 साल के थे, उन्होंने पहली बार शेयर खरीदा. उन्होंने सिटी सर्विस प्रीपेर्ड (CITGO) के 6 शेयर खरीदे थे. उस वक्त उन्होंने एक शेयर 38 डॉलर में लिये थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में नहीं मिला था एडमिशन
वॉरेन बफेट चाहते थे कि उनकी पढ़ाई हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में हो, लेकिन उन्हें किसी कारण एडमिशन नहीं मिला. नेब्रास्का यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट करने के बाद बफेट ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिला था. बाद में उन्होंने कोलंबिया बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया.
वॉरेन बफे को पढ़ने का शौक
वॉरेन बफेट को पढ़ने का काफी शौक है, यही वजह है कि उनका ज्यादातर समय पढ़ने में गुजरता है. उनको लेकर यह भी कहा जाता है कि उनके दिन का 80 प्रतिशत वक्त पढ़ाई में जाता है.
ट्विटर पर किसी को नहीं करते फॉलो
वॉरेन बफेट को लेकर एक बात काफी अनोखी है. वह यह है कि वे ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करते हैं. लेकिन उनको 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
गिरते बाजार में गुनगुनाते हैं कविता
साल 2017 में शेयरधारकों को लिखे लेटर में वॉरेन बफेट में कहा था, जब भी मार्केट में बड़ी गिरावट आती है, वो रुपयार्ड किपलिंग की कविता "If" की लाइनें गुनगुनाते हैं. 1895 में किपलिंग में यह कविता लिखी थी.
अरबपति को नहीं है महंगे चीजों का शौक
वॉरेन बफेट आज अरबों-खरबों के मालिक हैं. उनके पास करीब 6,860 करोड़ डॉलर यानी करीब पांच लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. लेकिन उन्हें महंगी चीजों का कभी शौक नहीं रहा. पैसा कमाने के साथ-साथ वे काफी पैसे डोनेट भी करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 14 साल में करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये दान किए हैं.
07:33 AM IST