यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने तेज की कोशिशें, मोल्दोवा के रास्ते लाए जा रहे भारतीय
Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारतीय दूतावास उन्हें मोल्दोवा के रास्ते रोमानिया ला रहा है.
Ukraine Crisis: यूक्रेन में जारी रूस के आक्रमण के बीच भारत अपने नागरिकों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. भारत विभिन्न माध्यमों से अपने नागरिकों को युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है. Ukraine के ओडेसा में फंसे भारतीय नागरिकों को मोल्दोवा के रास्ते रोमानिया से बाहर निकाला जा रहा है.
मोल्दोवा के रास्त निकाले जा रहे भारतीय
यूक्रेन के Odessa में फंसे अपने नागरिकों को देश रोमानिया में भारतीय दूतावास Moldova के अधिकारियों की मदद से निकाल रही है. इसके लिए भारतीय नागरिकों को Moldova के रास्ते बुखारेस्ट (Romania) लाया जा रहा है. चूंकि मोल्दोवा में हवाई क्षेत्र बंद है, इसलिए भारतीयों को Bucharest भेजा जा रहा है.
Met the Indian Ambassador to Romania & Moldova, Sh Rahul Shrivastava Ji to discuss the operational issues for evacuation and the flight plan from Bucharest & Suceava in the coming days. #OperationGanga in full gear! pic.twitter.com/I9h0N45IuA
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022
दो मार्गों पर चल रही बसें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के लिए दो मार्गों के जरिए अपने नागरिकों को बाहर निकाल रही है, जिसमें एक बसें पलंका सीमा (यूक्रेन-मोल्दोवा) पार करने वालों के लिए हैं और उन्हें मोल्दोवा में बिना रूके सीधे रोमानिया भेजा जा रहा है.
इसके साथ ही उन लोगों के लिए जो राजधानी चिसीनाउ (Chisinău) या उसके पास के शिविरों में हैं, उनके लिए भी एक बस आयोजित की गई है. भारतीय नागरिकों के लिए ये बसें पूरी तरह से निशुल्क हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
250 छात्रों को लाया गया रोमानिया
बता दें कि 1 मार्च से अब तक लगभग 250 छात्र रोमानिया आ चुके हैं. इन सभी छात्रों को दूतावास द्वारा आयोजित बसों से सीमा के जरिए सीधे रोमानिया (बुखारेस्ट) भेजा गया है. लगभग 80-100 नागरिक अभी भी चिसीनाउ (राजधानी) में और उसके आसपास हैं. इनमें से अधिकांश आज (02 मार्च) बस से रवाना होंगे.
ऑपरेशन गंगा के तहत लाए जा रहे भारतीय नागरिक
बुखारेस्ट से भारतीय नागरिकों को दूतावास ऑपरेशन गंगा के तहत देश में लाया जा रहा है. रोमानियाई अधिकारियों के समन्वय से दूतावास इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि इन विशेष उड़ानों के माध्यम से रोमानिया से बाहर निकलने के लिए किसी वीजा की आवश्यकता नहीं है.
07:32 PM IST