Elon Musk के पिता को अपने अरबपति बेटे पर गर्व नहीं, कहा- उनको कामयाबी देर से मिली, वे कई साल पीछे
एलन मस्क के 76 वर्षीय पिता ने एक रेडिया शो में टेस्ला चीफ और मस्क परिवार के बाकी लोगों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मस्क की कामयाबी से वे खुश नहीं हैं. वे अक्सर अपनी शादी को लेकर परेशान रहते हैं.
Elon Musk's Father Statement: टेस्ला चीफ एलन मस्क (Elon Musk) के पिता एरल मस्क (Errol Musk) ने एक रेडियो शो में बताया कि उन्हें अपने अरबपति बेटे पर गर्व नहीं है क्योंकि उनको जिंदगी में देर से कामयाबी मिली.वो कई साल पीछे चल रहे हैं. उनके पिता ने बताया कि पूरे मस्क परिवार ने भी बहुत कुछ हासिल किया है. मस्क के 76 वर्षीय पिता ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन (Radio Station) KIIS FM पर एक शो में टेस्ला चीफ और मस्क परिवार के बाकी लोगों के बारे में बात की. जिसमें एलन का छोटा भाई, किम्बल भी शामिल था.
पिता को बेटे पर कोई गर्व नहीं
मस्क के पिता से जब पूछा गया कि उनकी संतान एक जीनियस है जिसने बहुत पैसा कमाया है, क्या आपको उस पर गर्व है?" इस पर 76 वर्षीय ने जवाब दिया, “नहीं. आप जानते हैं, हम एक ऐसे परिवार हैं जो लंबे समय से बहुत कुछ कर रहा है, ऐसा नहीं है कि हमने अचानक कुछ करना शुरू कर दिया.” उनकी पहली पत्नी मेय मस्क से उनके बच्चों- एलन, टोस्का और किम्बल ने उनके साथ दुनिया भर की यात्रा की थी,जब वे छोटे थे. टेस्ली चीफ के पिता ने कहा, "उन्होंने बहुत सी चीजें देखी हैं, और हमने बहुत सी चीजें एक साथ की हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
छोटा बेटा रहा ज्यादा कामयाब
मस्क के पिता एरल ने कहा कि उनका 49 वर्षीय बेटा किम्बल मस्क, एलन मस्क से ज्यादा कामयाब है. इसके साथ उन्होंने अपने छोटे बेटे की घर गृहस्थी के बारे में बताया कि वे अपने शादी से ज्यादा खुश है. उसे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताने का ज्यादा वक्त है. दूसरी और एलन मस्क की शादी अच्छी नहीं चल रही.
12:59 PM IST