Twitter Deal: 17 अक्टूबर से शुरू होगी एलन मस्क और ट्विटर के बीच कानूनी लड़ाई, पांच दिन में तय होगा ट्विटर का भविष्य
Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क और ट्विटर के बीच 44 बिलियन डॉलर के सौदे को लेकर 17 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk Twitter Deal: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे को रद्द करने को लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ कानूनी रास्ता अपना लिया है. अब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी. अमेरिकी न्यायाधीश ने इस हाई प्रोफाइल के ट्रायल के लिए यह तारीख तय की है. डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी (Delaware Court of Chancery) में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक (Kathaleen McCormick) ने इसे लेकर ऑफिशियल शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि यह ट्रायल 17 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच चलेगा.
मस्क ने मांगा एक्स्ट्रा समय
एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ इस कानूनी लड़ाई के ट्विटर (Twitter) चाहता था कि सुनवाई 10 अक्टूबर से शुरू हो, लेकिन मस्क ने इसके लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा. उनका मानना था कि केस की तैयारी के लिए उन्हें एक हफ्ते का अतिरिक्त समय चाहिए. जज मैककॉर्मिक ने कहा कि दोनों पार्टियों को इसमें अच्छी भावना के साथ मिलकर इस केस पर काम करना चाहिए.
केस में सपोर्ट नहीं कर रहा ट्विटर
इस हफ्ते की शुरुआत में, मस्क के वकीलों ने डेलावेयर चांसरी कोर्ट को एक पत्र दायर किया, जिसमें कहा गया था कि ट्विटर (Twitter) प्री-ट्रायल प्रोसेस में सपोर्ट नहीं कर रहा है, Twitter को इसके लिए लिए बाध्य करना होगा. मस्क के वकीलों ने दावा किया कि Twitter उन डॉक्यूमेंट्स को भी नहीं दे रहा है, जिसे देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया था. कंपनी का मानना है कि इन मामलों से कंपनी की सेहत पर नुकसान हो रहा है और इसे जल्द सुलझना चाहिए.
मस्क ने क्यों रद्द किया सौदा
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए दिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे को यह कहकर रद्द कर दिया था कि प्लेटफॉर्म पर भारी मात्रा में स्पैम या बॉट्स अकाउंट है, जिसकी जानकारी Twitter ने नहीं दी है. ट्विटर ने हाल ही में कहा था कि वह हर दिन प्लेटफॉर्म से 1 मिलियन से अधिक स्पैम अकाउंट को हटा रहा है.
08:53 PM IST