Elon Musk लेकर आएंगे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? ट्विटर यूजर को इशारों में बताया अपना बैकअप प्लान
Elon Musk Social Media Platform: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इशारा किया है कि अगर ट्विटर के साथ उनकी डील पूरी नहीं होती है, तो वे खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोल सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk Social Media Platform: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ अपनी कानूनी लड़ाई के बीच एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोलने का इशारा दे दिया है. एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई में उन्होंने ट्विटर (Twitter) के बैकअप प्लान के रूप में एक्स डॉट कॉम (X.com) नाम की एक नई सोशल मीडिया साइट लॉन्च करने का इशारा कर दिया है. X.com एक स्टार्टअप का डोमेन नेम हुआ करता था, जिसे मस्क ने दो दशक पहले बनाया था. बाद में उन्होंने इसे फाइनेंशियल सर्विस कंपनी PayPal में मिला दिया था.
ट्विटर यूजर को दिया ये जवाब
एलन मस्क (Elon Musk) से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या आपने सोचा है कि अगर ट्विटर के साथ डील न हो तो आप क्या करेंगे, क्या कोई नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएंगे? इसके जवाब में मस्क ने कहा, "X.com"
— Elon Musk (@elonmusk) August 10, 2022
फिर से खरीद लेंगे टेस्ला के शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के लगभग 7 बिलियन डॉलर के शेयर बेचने के बाद, टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ Elon Musk ने कहा कि अगर ट्विटर डील पूरी नहीं हुई तो वह टेस्ला स्टॉक को फिर से खरीद लेंगे. जब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक उपयोगकर्ता द्वारा पूछा गया कि क्या वह टेस्ला स्टॉक बेच रहा है, तो टेक अरबपति ने सकारात्मक जवाब दिया.
एक अन्य ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि अगर ट्विटर के साथ डील पूरी नहीं होती है क्या आप टेस्ला के शेयर फिर से खरीद लेंगे. जिसके जवाब में मस्क ने कहा, "हां."
7.92 मिलियन शेयर बेचे
एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने लगभग 6.88 बिलियन डॉलर मूल्य के 7.92 मिलियन कंपनी शेयर बेचे. मस्क ने टेस्ला के शेयरों का यह ट्रांजैक्शन 5 अगस्त और 9 अगस्त के बीच किया. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की एक फाइलिंग से इसका पता चला.
मस्क ने रद्द की थी 44 अरब डॉलर की डील
बता दें कि एलन मस्क ने फर्जी अकाउंट्स को लेकर ही 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील को रद्द कर दिया था. मस्क का कहना है कि जब तक ट्विटर उन्हें फर्जी अकाउंट्स की पूरी जानकारी नहीं देगा वो इस डील को पूरा नहीं करेंगे.
08:45 PM IST