Elon Musk ने शेयर किया स्टॉक मार्केट से कमाई का परफेक्ट फॉर्मूला, चाहिए मोटा मुनाफा तो ये सलाह आएगी काम
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने को लेकर टिप्स दिया है. उन्होंने बताया कि किन शेयरों में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk Tips: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने स्टॉक मार्केट में निवेश करने और फायदे कमाने को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं. मस्क ने कहा कि उनसे कई बार पूछा गया है कि कैसे अपने धन को बढ़ाया जाए और इसे लेकर सबसे बड़ी सलाह है कि जब मार्केट मुश्किल में हो, तो घबराओ मत.
उन्होंने लोगों से कहा कि उन कंपनियों के स्टॉक को खरीदें, जिनकी प्रोडक्ट और सर्विस पर आप विश्वास करते हैं.
मस्क ने दी सलाह
मस्क ने कहा, "चूंकि मुझसे यह बहुत बार पूछा गया है, तो उन कंपिनयों में स्टॉक खरीदें, जो ऐसे प्रोडक्ट और सर्विस बनाती हैं, जिनपर आप विश्वास करते हैं."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Since I’ve been asked a lot:
— Elon Musk (@elonmusk) May 1, 2022
Buy stock in several companies that make products & services that *you* believe in.
Only sell if you think their products & services are trending worse. Don’t panic when the market does.
This will serve you well in the long-term.
मस्क ने अपने लगभग 90 मिलियन फॉलोवर्स से कहा कि लोगों को किसी कंपनी के स्टॉक तभी बेचने चाहिए, जब उन्हें लगता है कि कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस बदतर हैं. यह आपको लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देगा.
एलन मस्क के पास है इतनी संपत्ति
2022 फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची (Forbes Billionaires List) के अनुसार, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 268.2 बिलियन डॉलर है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा
टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के एक सौदे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter Takeover) का अधिग्रहण किया है. मस्क ने इस सौदे को पूरा करने के लिए लगभग 4 बिलियन डॉलर के लगभग 4.4 मिलियन शेयर भी बेचे हैं. मस्क को ट्विटर के इस सौदे में 21 बिलियन डॉलर निजी क्षमता से खर्च करने होंगे.
01:47 PM IST