रूस से तेल सप्लाई रुकने के अंदेशे पर एलन मस्क की सलाह, कहा- हमें तुरंत बढ़ाना होगा तेल का उत्पादन
Petroleum Production: एलन मस्क ने दुनिया को तेल और गैस के उत्पादन को बढ़ाने की सलाह दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Petroleum Production: टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने दुनिया भर में तेल और गैल के उत्पादन को तुरंत बढ़ाने का आह्वान किया. मस्क ने कहा कि सतत ऊर्जा रूस के तेल के सप्लाई की जगह नहीं ले सकता है.
मस्क ने ट्विटर पर कहा कि मुझे यह कहने से नफरत है, लेकिन हमें तुरंत तेल और गैस प्रोडक्शन बढ़ाने की जरूरत है. मस्क ने आगे कहा कि असाधारण समय असाधारण उपायों की मांग करता है.
Hate to say it, but we need to increase oil & gas output immediately.
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2022
Extraordinary times demand extraordinary measures.
रूसी क्रूड का विकल्प नहीं
TRENDING NOW
मस्क ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कही इस बात पर आगे कहा कि दुनिया में तेल और गैस के उत्पादन को बढ़ाने पर टेस्ला को नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन सतत ऊर्जा रूसी तेल और गैस के निर्यात के लिए तुंरत विकल्प साबित नहीं हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रूसी तेल पर प्रतिबंध का विचार
बता दें कि एक दिन पहले खबर आई थी कि अमेरिका रूसी कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. अमेरिकी सीनेटर जो मैनचिन (Joe Manchin) ने एक विधेयक का प्रस्ताव रखा है, जो रूसी कच्चे तेल, पेट्रोलियम, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, लिक्विड नैचुरल गैल और कोयले के आयात पर रोक लगाएगा.
क्यों जरूरी है रूसी तेल
बता दें कि ग्लोबल मार्केट में अकेले रूस 10 फीसदी हिस्सा अकेले रूस से आता है. रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है. रूस रोजाना 1 करोड़ 10 लाख बैरल का उत्पादन करता है, जिसमें से 50 फीसदी हिस्सा वह दूसरे देशों को सप्लाई कर देता है. रूस इस सप्लाई का 50 फीसदी हिस्सा केवल यूरोप को देता है. जिस कारण से यूरोप की चिंता भी बढ़ी हुई है. यही वजह है कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद यूरोप सीधे तेल पर कोई डायरेक्ट फैसला नहीं ले रहा है.
11:03 AM IST