भूकंप से पाकिस्तान में भारी तबाही, 19 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
पाकिस्तान मौसम विभाग के भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई और इसका सेंटर पंजाब प्रांत में पहाड़ी शहर झेलम के निकट जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप से मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से टूट गईं और कई वाहन पलट गए. सड़कों गहरे गड्ढे बन गए.
भूकंप से मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से टूट गईं और कई वाहन पलट गए. सड़कों गहरे गड्ढे बन गए.
मंगलवार को आए भूकंप (Earthquake) ने पाकिस्तान (Pakistan) में भारी तबाही मचाई है. यहां इमारतों, सड़कों और गाड़ियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इस तबाही में 19 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने के समाचार मिले हैं. भूकंप का झटका जोरदार था और लोग दहशत में इमारतों से बाहर निकल आए. भूकंप से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक महिला की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए. मीरपुर (Mirpur) में एक इमारत ढहने से एक महिला की मौत हो गई.
पाकिस्तान मौसम विभाग के भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई और इसका सेंटर पंजाब प्रांत में पहाड़ी शहर झेलम के निकट जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप से मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से टूट गईं और कई वाहन पलट गए. सड़कों गहरे गड्ढे बन गए. कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
TRENDING NOW
जाटलन के पास पुलमंडा बाजार के पास एक पुल टूट गया है. यहां के दर्जनों गांव प्रभावित हुए है क्योंकि इस पुल से गांव में जाने का रास्ता जुड़ा है.
भूकंप के तेज झटके दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के कई इलाकों में महसूस किए गए. भारत में सबसे ज्यादा प्रभाव जम्मू कश्मीर में देखने को मिला है. राजौरी, पूंछ जिले में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. हालांकि भारत में अभी तक जान-माल की कोई खबर नहीं है.
08:10 PM IST