Coronavirus: अमेरिका में कामबंदी का खतरा, रेस्तरां, बार और स्कूल बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सभी स्कूल बंद रहेंगे जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा.
Coronavirus के प्रकोप से लड़ने के लिए देशभर में अधिकारियों ने अमेरिकी जनजीवन के कई आवश्यक पहलुओं पर रोक लगा दी है. (Photo- Reuters)
Coronavirus के प्रकोप से लड़ने के लिए देशभर में अधिकारियों ने अमेरिकी जनजीवन के कई आवश्यक पहलुओं पर रोक लगा दी है. (Photo- Reuters)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से लड़ने के लिए देशभर में अधिकारियों ने अमेरिकी जनजीवन के कई आवश्यक पहलुओं पर रोक लगा दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने 50 या उससे अधिक लोगों को एकजुट न होने देने की अनुशंसा की है. कोरोना वायरस का संकट गहराने के बीच विभिन्न राज्यों के गवर्नर और मेयर रेस्तरां, बार और स्कूल बंद करने के आदेश दे रहे हैं. वहीं एक सरकारी विशेषज्ञ का कहना है कि देश में 14 दिन के लिए कामबंदी की घोषणा जरूरी हो सकती है.
विदेश यात्राओं से घर लौट रहे यात्री बड़े -बड़े हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग के चलते घंटों कतार में खड़े रहने को मजबूर हैं जो इतने लोगों की मौजूदगी में एक तरह से भीड़-भाड़ वाली जगह में ही तब्दील हो जाता है और स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से ऐसी जगहों से बचने की अपील कर रहे हैं.
आर्थिक मंदी के आसन्न खतरे को देखते हुए फेडरल रिजर्व ने अपने निर्देशित ब्याज दर को घटा कर लगभग शून्य कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थिति पर जबर्दस्त नियंत्रण की घोषणा करते हुए तनावग्रस्त राष्ट्र को आश्वस्त करने का प्रयास किया और लोगों से किराने का सामान खरीदने को लेकर हाय-तौबा नहीं मचाने की अपील की है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बंदूक के स्टोर पर भी इसी तरह का चलन देखने को मिल रहा है जहां लोग हथियार और गोला-बारूद खरीद कर अपने पास रख रहे हैं.
संघीय सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फोसी ने कहा कि वह चाहते हैं कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 14 दिन तक कामंबदी लागू की जाए. विशेषज्ञ का तर्क है कि बड़े कार्यक्रमों से बीमारी का फैलना बढ़ सकता है, इसलिए देश में अगले आठ हफ्तों तक 50 या उससे अधिक लोगों के एकजुट होने संबंधी सभी कार्यक्रम रद्द किए जाएं या टाले जाएं.
चेतावनी से पहले ही देश के कई हिस्से भूतिया कस्बों में तब्दील हो गए हैं और अन्य भी इस राह पर चलते दिख रहे हैं जिन्होंने स्कूल, पार्क, बार और रेस्तरां आदि बंद कर दिए हैं.
11 लाख बच्चे घरों में कैद
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सभी स्कूल बंद रहेंगे जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा. शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने घोषणा की कि कम से कम 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे और संभवत: स्कूलों का यह वार्षिक सत्र पूरा होने तक भी वे बंद रह सकते हैं.
इससे शहर के करीब 1,900 निजी स्कूल भी प्रभावित होंगे. कई निजी स्कूल पहले से भी बंद हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मेयर बिल डी ब्लासियो ने शहर में रेस्तरां और बार बंद रहने की घोषणा भी की है जहां केवल सामान घर ले जाने की सुविधा जारी रहेगी. लोग बार या रेस्तरां में बैठ नहीं सकेंगे. नाइट क्लब, सिनेमा घर, छोटे सिनेमाघर और समारोह स्थल सभी बंद करने होंगे. न्यूयॉर्क में पहले ही 500 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंधित लगा है.
12:52 PM IST