Coronavirus: आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने लिया ये बड़ा फैसला, कहा-चीन से मिली है नई सीख
Coronavirus: कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने कहा कि दूसरे स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं.
कंपनी ने इस तिमाही में अपनी आय 63 अरब से 67 अरब डॉलर के बीच रहने का लक्ष्य रखा था.(रॉयटर्स)
कंपनी ने इस तिमाही में अपनी आय 63 अरब से 67 अरब डॉलर के बीच रहने का लक्ष्य रखा था.(रॉयटर्स)
Coronavirus: दुनिया की जानी-मानी टेक्नोलॉजी कपनी एप्पल (Apple) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है. कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं. पीटीआई की खबरों के मुताबिक, टिम कुक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए एक सीख व्यक्तियों की भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच दूरी को जितना संभव हो सके, बढ़ाना है.
कुक ने कहा कि दूसरे स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं. कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में बड़ी से बड़ी कंपनियों के काम-काज पर भी असर देखने को मिल रहा है.
खबरों के मुताबिक, एप्पल के आईफोन (Iphone) की सप्लाई इस समय बुरी तरह से प्रभावित चल रही है, जिसके चलते एप्पल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने इनकम के टारगेट से काफी पीछे रह जाएगा. कंपनी ने इस तिमाही में अपनी आय 63 अरब से 67 अरब डॉलर के बीच रहने का लक्ष्य रखा था. बता दें, चीन स्थित फॉक्सकॉन कंपनी एप्पल के आईफोन और अन्य गैजेट्स का उत्पादन करती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चीनी बाजार में मांग घटने से एप्पल के कारोबार पर असर पड़ा है. चीन में एप्पल के कई स्टोर बंद चल रहे हैं. चीन में एप्पल के 42 स्टोर हैं. अब कंपनी ने चीन से बाहर के स्टोर के लिए यह नया फैसला लिया है. खबर आ रही थी कि कंपनी नया और सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रही थी. सस्ते आईफोन को मार्च में लॉन्च करने की तैयारी थी. लेकिन यह प्रोडक्ट भी आगे के लिए टाल दिया है.
06:28 PM IST