भारत के सबसे छोटे पड़ोसी देश ने चीन को दिया तगड़ा झटका, खरबों का प्रोजेक्ट अधर में
भारत के सबसे छोटे पड़ोसी देश भूटान ने चीन के उस न्यौते को ठुकरा दिया है, जिसमें चीन द्वारा उसे बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) फोरम बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. भारत पहले ही इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर चुका है. भूटान के अलावा भारत ज्यादातर पड़ोसी देश मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश इस बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
भूटान ने चीन के न्यौते को ठुकरा दिया है और वह बीआरआई फोरम बैठक में शामिल नहीं होगा (फोटो- रायटर्स).
भूटान ने चीन के न्यौते को ठुकरा दिया है और वह बीआरआई फोरम बैठक में शामिल नहीं होगा (फोटो- रायटर्स).