Singles' Day में ऑनलाइन शॉपिंग का रिकॉर्ड, Alibaba पर 31.82 अरब डॉलर की Sale
Alibaba ने सिंगल्स डे (Singles' Day) सेल्स अभियान में 17 घंटे से कुछ अधिक समय में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.82 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल की है.
चीन में हर साल 11 नवंबर को सिंगल्स डे (Singles' Day) मनाया जाता है. इसकी शुरूआत साल 2009 से हुई थी.
चीन में हर साल 11 नवंबर को सिंगल्स डे (Singles' Day) मनाया जाता है. इसकी शुरूआत साल 2009 से हुई थी.
ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) लगातार तेजी से बढ़ रही है. ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) न केवल बढ़ रही है बल्कि इस मामले में रोजना नए रिकॉर्ड भी तोड़े जा रहे है.
चीन (China) की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने सोमवार को सिंगल्स डे (Singles' Day) सेल्स अभियान में 17 घंटे से कुछ अधिक समय में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.82 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल की है. कंपनी ने पिछले साल सिंगल्स डे में 24 घंटे में 30.8 अरब डॉलर की बिक्री की थी.
बता दें कि चीन में हर साल 11 सितंबर को सिंगल्स डे मनाया जाता है. यह दिन शॉपिंग फेस्टिवल (online shopping event) के तौर पर भी मनाया जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल माना जाता है.
TRENDING NOW
इस साल सिंगल्स डे (Singles' Day) में अलीबाबा (Alibaba) ने पहले एक मिनट, आठ सेकंड में एक अरब डॉलर और पहले एक घंटे में 12 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया. सिंगल डे सेल में 5,44,000 ऑर्डर प्रति सेकंड का रिकॉर्ड बना, जो कि 2009 में पहली बार की सेल से 1,360 गुना ज्यादा है.
इस साल शॉपिंग फेस्टिवल समारोह में ग्रैमी अवार्ड प्राप्त गायिका टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) समेत कई अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस सिंगल्स डे में 78 देशों के दो लाख से अधिक ब्रांडों ने हिस्सा लिया.
देखें Zee Business LIVE TV
सिंगल्स डे सेल (Singles' Day Sale) में अपने सामानों की बिक्री करने वाले देशों में जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल रहे.
सिंगल्स डे
चीन में हर साल 11 नवंबर को सिंगल्स डे (Singles' Day) मनाया जाता है. इसकी शुरूआत साल 2009 से हुई थी. देश में कुंवारों की तादाद को देखते हुए उनके नाम एक दिन बड़े उत्सव का आयोजन किया गया. इस दिन कुंवारे लड़का-लड़की मिलकर अपना जीवन साथी भी चुनते हैं. इस दिन चीन में अवकाश रहता है और इसे shopping festival के रुप में मनाया जाता है.
08:47 PM IST