Alibaba की भारत से विदाई, Paytm में अपनी बचीखुची हिस्सेदारी भी बेची
चाइनीज निवेशक Alibaba की भारत से पूरी तरह विदाई हो गई है. शुक्रवार को इसने Paytm में अपनी बचीखुची हिस्सेदारी भी बेच दी है. अलीबाबा ने 3.16 फीसदी की डायरेक्ट हिस्सेदारी लगभग 13600 करोड़ रुपए में बेच दी है.
बीते चार कारोबारी सत्रों में बंपर तेजी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में पेटीएम का शेयर (Paytm Share Price0 करीब 8 फीसदी टूट गया और यह 650 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जानकारी के मुताबिक, चाइनीज निवेशक अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी बचीखुची हिस्सेदारी (Alibaba Stake Sale Paytm) भी शुक्रवार को बेच दिया. यही वजह है कि इस शेयर में गिरावट रही. इस डील के साथ ही अलीबाबा की भारत से पूरी तरह विदाई हो गई है. पूर्व में इसने Zomato, BigBasket में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. अलीबाबा ने नवंबर 2022 में जोमैटो में 3 फीसदी की हिस्सेदारी बेची थी.
3.16 फीसदी हिस्सेदारी बेची
Alibaba ने पेटीएम की मदर कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी शेष 3.16 फीसदी की डायरेक्ट हिस्सेदारी लगभग 13600 करोड़ रुपए में बेच दी है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही पेटीएम में अलीबाबा की हिस्सेदारी अब शून्य रह गई. दिसंबर 2022 तक, अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 फीसदी की हिस्सेदारी थी. उसने जनवरी में इसमें 3.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. बाकी 3.16 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री का सौदा शुक्रवार को हुआ. जानकारी के मुताबिक, अलीबाबा ने ब्लॉक डील में पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.
Alibaba exits India - sells its entire stake holding in Paytm
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/sQH68Ogv0C#Paytm #Alibaba #One97Communications pic.twitter.com/agBaf2v3Ax
एंट फाइनेंशियल के पास अभी भी 25 फीसदी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Alibaba के अलावा, इसकी समूह कंपनी एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) की पेटीएम में लगभग 25 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि, सौदे के संबंध में पेटीएम और अलीबाबा को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला था. दिसंबर 2022 के आधार पर कंपनी में Antfin Netherlands Holding BV के पास 24.86 फीसदी हिस्सेदा थी.
Paytm Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश हैं
दिसंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार आया था, जिसके बाद से इसमें तेजी है. कंपनी का घाटा समिट कर 392 करोड़ पर आ गया है. ऑपरेशनल आधार पर कंपनी मुनाफे में आ गई है. एक साल पहले समान तिमाही में यह घाटा 779 करोड़ का था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 424 करोड़ का रहा. मार्जिन 2 फीसदी का रहा. पैरेंट कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 42 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ज्यादातर ब्रोकरेज इसको लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST