अलीबाबा ने Paytm के 1125 करोड़ के शेयर बेचे, रीटेल निवेशकों को अब क्या करना चाहिए?
जैक मा की कंपनी अलीबाबा ने Paytm के करीब 2 करोड़ शेयर बेचे हैं. यह ब्लॉक डील 1125 करोड़ रुपए में हुई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन के कहने पर अलीबाबा ग्रुप ने यह हिस्सेदारी बेची है.
Paytm की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चीन के अलीबाबा ग्रुप ने पेटीएम में 3.1 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी बेची है. जैक मा संचालित इस कंपनी ने 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 1125 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं. अलीबाबा ग्रुप ने कंपनी के 2 करोड़ शेयर 540 रुपए की दर से बेचे हैं. इस बात की पुष्टि रॉयटर्स ने विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर की है. 30 सितंबर 2022 के आधार पर पेटीएम में Ant फाइनेंशियल की हिस्सेदारी 24.88 फीसदी थी. अलीबाबा की हिस्सेदारी 6.26 फीसदी थी. एंट फाइनेंशियल भी अलीबाबा ग्रुप की कंपनी है.
मार्गन स्टैनली के कहने पर बेची हिस्सेदारी?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह हिस्सेदारी अलीबाबा ने बेची है. ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने अलीबाबा को यह सुझाव दिया कि वह पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेच ले. इस संबंध में एजेंसी की तरफ से पूछे गए सवाल पर खबर लिखे जाने तक अलीबाबा या मार्गन स्टैनली की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. मार्गन स्टैनली ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि 2600 करोड़ के UPI इंसेंटिव से पेटीएम को बहुत लाभ मिलेगा.
6.3% की गिरावट के साथ शेयर बंद
इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में भारी बिकवाली दिखी. कारोबार के दौरान यह 9 फीसदी तक लुढ़क गया था. आखिरकार यह 6.21 फीसदी की गिरावट के साथ 543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1145 रुपए और न्यूनतम स्तर 438 रुपए है. पिछले दिनों कंपनी ने 850 करोड़ के शेयर बायबैक का ऐलान किया था. बता दें कि आईपीओ लिस्टिंग के मुकाबले यह शेयर अब तक 75 फीसदी के करीब फिसल चुका है. साल 2022 में यह टॉप बैड परफॉर्मर में रहा था.
निवेशकों के लिए अच्छी खबर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पेटीएम ब्लॉक डील को लेकर प्रॉफिटमार्ट सिक्यॉरिटीज के रिसर्च प्रमुख अविनाश गोरकक्षर ने कहा कि अलीबाबा की तरफ से हिस्सेदारी बेचने का फैसला निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. इस कंपनी में अब चाइनीज निवेश और कम हो गया है. कंपनी धीरे-धीरे प्रॉफिटैबिलिटी के रास्ते पर है. अलीबाबा के हिस्सेदारी बेचने से FDI का रास्त खुलता है. अलीबाबा धीरे-धीरे भारत में अपने निवेश से बाहर निकल रहा है. इसने बिग बास्केट, जोमैटो, पेटीएम जैसी दिग्गज कंपनियों में अपना निवेश कम किया है. अलीबाबा के निकलने से रेग्युलेशन संबंधी परेशानी भी कम होगी. पेटीएम का बिजनेस तेजी से ट्रैक पर भी लौट रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:07 PM IST