पाकिस्तान ने भारत से तोड़ा ट्रेड रिलेशन, जानिए किसे होगा ज्यादा नुकसान
पाकिस्तान ने भारत से ट्रेड रिलेशन पूरी तरह तोड़ लिए हैं. यहां तक की भारतीय फिल्मों पर भी बैन लगा दिया है. ऐसा उसने मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने पर किया है.
जानकारों की मानें तो भारत से ट्रेड रिलेशन तोड़ने पर उसे ही ज्यादा नुकसान होगा. (Dna)
जानकारों की मानें तो भारत से ट्रेड रिलेशन तोड़ने पर उसे ही ज्यादा नुकसान होगा. (Dna)
पाकिस्तान ने भारत से ट्रेड रिलेशन पूरी तरह तोड़ लिए हैं. यहां तक की भारतीय फिल्मों पर भी बैन लगा दिया है. ऐसा उसने मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने पर किया है. जानकारों की मानें तो भारत से ट्रेड रिलेशन तोड़ने पर उसे ही ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि प्याज-टमाटर जैसी सब्जियों के लिए भी वह भारत पर निर्भर था.
1. महंगाई दर
पाकिस्तान में महंगाई दर पहले से ही 10 फीसदी से ऊपर चल रही है. एक्सपर्ट की राय में भारत से रोजमर्रा का सामान मिलना बंद होने से वहां महंगाई दर में और इजाफा होगा. यह 11 फीसदी तक जा सकती है.
2. कारोबार में घाटा बढ़ेगा
भारत से ट्रेड रिलेशन तोड़ने पर पाकिस्तान को करीब 3.5 लाख अरब रुपए का नुकसान होगा. क्योंकि वह इतनी रकम का सामान भारत को एक्सपोर्ट करता था. अब उसे यह सामान दूसरे बाजारों में खपाना होगा. इसके लिए वह बड़े बाजारों का रुख करेगा लेकिन जरूरी नहीं कि उसे अपने सामान की वाजिब कीमत मिल सके. उसे उन्हें औने-पौने दाम में भी बेचना पड़ सकता है.
TRENDING NOW
3. एक्सपोर्ट में घाटा
पाकिस्तान अमेरिका और चीन को कई चीजें एक्सपोर्ट करता है. मुमकिन है कि वह अपने एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट को यहीं खपाए. लेकिन भारत के साथ होने वाली ट्रेड इनकम की भरपाई हो पाना मुश्किल है.
4. इकोनॉमिक Crisis
आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप के कारण पाकिस्तान वैसे ही दुनिया में बदनाम है. उसके ट्रेड रिलेशन भी अन्य देशों से अच्छे नहीं हैं. कंगाली के दरवाजे पर खड़े पाकिस्तान ने भारत से ट्रेड रिलेशन तोड़कर अपना ही आय घटा ली है. वर्ष 2018-19 में भारत ने पाकिस्तान को कुल 2.3 लाख अरब रुपये का निर्यात किया. जबकि पाकिस्तान ने 3.5 लाख अरब रुपए का सामान भारत को बेचा. भारत के मुकाबले पाकिस्तान की इकोनॉमी काफी छोटी है.
भारत को कितना नुकसान
इस साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) स्टेटस छीन लिया था. उसके बाद दोनों देशों बीच इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट काफी गिर गया. फरवरी में दोनों ओर से होने वाला कारोबार 164 मिलीयन डॉलर का था, जो जून में घटकर 105 मिलीयन डॉलर पर आ गया. भारत पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट, कॉटन, फ्रूट, सीमेंट, पेट्रो प्रोडक्ट और आयरन ओर मंगाता है. फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल अजय सहाय की मानें तो ट्रेड रिलेशन तोड़ना पाकिस्तान के लिए घातक होगा.
02:05 PM IST