HP Chromebook 15.6 laptop Review: बड़ी स्क्रीन, गेमिंग एक्सपीरिंस से लेकर बजट तक, सब है फिट
HP Chromebook 15.6 Laptop Review: अगर आप एक स्टूडेंट हैं और एक सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए ये लैपटॉप फिट बैठता है. इस लैपटॉप से जुड़ी हर एक जानकारी हमने इस रिव्यू में बताई है. जानिए परफॉर्मेंस, कैमरा से लेकर सबकुछ
HP Chromebook 15.6 Laptop Review: wow...स्लीक/स्लिम डिजाइन...कलर भी एक दम धांसू...कुछ तो बात है इस लैपटॉप में जो कम कीमत के साथ मल्टीपल फीचर्स दे रहा है. हाल ही में HP ने Chromebook 15.6 को मार्केट में उतारा है, जिसे यूज किए हुए मुझे 2 हफ्ते हो गए हैं. मैं आज की इस रिव्यू स्टोरी में इस लैपटॉप के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हूं. ये स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट लैपटॉप है. आइए जानते हैं कैसा है ये लैपटॉप
अट्रेक्टिव है कलर-लुक
मैं ग्रे, ब्लू कलर से काफी बोर हो गई थी. लेकिन HP के इस Forest Teal कलर के लैपटॉप ने दिल खुश कर दिया है. कलर इसका मुझे काफी अट्रैक्टिव लगा. हालांकि वजन के मामले में मुझे थोडा भारी लगा, जो कि 1.69 Kilogram है. अब चलते हैं डिस्प्ले की ओर...
बड़ी डिस्प्ले देती है थिएटर वाली फील
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बड़ी डिस्प्ले के होने का यही फायदा है कि मैंने इसमें घंटो Binge Watching की, वीडियो कॉलिंग भी की. लेकिन मेरी नजर लैपटॉप से बिल्कुल नहीं हटी. इसने मुझे पूरी थिएटर वाली फील दी...
वीडियो कॉलिंग से लेकर मीटिंग्स में मिली पूरी क्लियरिटी
इसकी 15.6 लार्जर स्क्रीन पर मैंने अपने पर्सनल से लेकर ऑफिस तक के काम पूरे किए. 720P HD कैमरा ने मुझे वीडियो कॉलिंग के लिए जो Clearity दी, उससे मेरा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा.
Jet Black Keypads हैं काफी सॉफ्ट
Full-size island-style वाले Jet Black कीबोर्ड बड़े ही सॉफ्ट हैं. मैंने गेम खेलकर देखा...एडिटिंग तक की...कीबोर्ड में जो स्मूदनेस दिखी वो लाजवाब रही...इसमें कीबोर्ड पर काम करने के लिए काफी स्पेस दिया गया है. यानि हाथ रखने लायक काफी जगह मिलती है. कीबोर्ड से हाथ नीचे जा ही नहीं सकता.
माउस भूल जाएंगे आप
इसका टचपेड काफी बड़ा है. बाकि लैपटॉप्स की तरह इसमें लेफ्ट राइट बटंस नहीं दिए गए हैं. इस पर स्क्रॉलिंग करने से लेकर सभी काम बड़े ही स्मूथली वे में हुए. इसका टच आपको बिल्कुल भी माउस कि याद नहीं दिलाएगा.
एंड्रॉयड फोन जैसी फील देता है ये क्रोमबुक
क्योंकि ये क्रोमबुक है, तो आपको यहां विंडोज का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसमें प्ले स्टोर भी अवलेबल है, जिसमें मैंने गेम, OTT प्लेटफॉर्म, एडिटिंग ऐप्स से लेकर कई सारे ऐप इंस्टॉल किए और यूज भी किए. यहां अवलेबल सभी फीचर्स एंड्रॉयड फोन वाली फील देते हैं.
परफॉर्मेंस के मामले फिट है ये लैपटॉप
Intel Celeron N4500 और Intel pentium Silver N6000 processor वाले इस लैपटॉप में हीटिंग का इश्यू मुझे अभी तक नहीं लगा...सारे फंक्शंस काफी स्मूथली चल रहे हैं. न हेंग हुआ May be इसलिए क्योंकि ये न्यू लैपटॉप है. लेकिन ओवरऑल इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही.
कितना मिलेगा स्टोरेज?
इस लैपटॉप में 128GB eMMC स्टोरेज + Google Drive (1 year) के लिए 100GB, 4GB LPDDR4 RAM और Intel UHD ग्राफिक्स मिलते हैं. मुझे लगता है इतनी स्टोरेज मेरे लिए काफी नहीं है, लेकिन आप ऑनलाइन कुछ फ्री गेम्स को खेलकर मजा ले सकते हैं, जैसे कि गूगल प्ले से 8-ball pool.
ऑपरेटिंग सिस्टम
Chromebooks गूगल क्रोम के ओपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. ये लाइटवेट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो वेब ब्राउजिंग और क्लाउड बेस्ड ऐपलीकेशंस के लिए खास डिजाइन किया गया है.
गूगल Ecosystem
मैं Google के इकोसिस्टम से काफी फेमिलियर हूं, क्योंकि मैंने मेल, कॉलिंग, मैसेजिंग, फोटोज से लेकर सभी फंक्शंस एंड्रॉयड फोन और लैपटॉप में ही यूज किए हैं.
सस्ती कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स
अफॉर्डेबिलीटी की बात करें, तो विंडोज लैपटॉप के मुकाबले क्रोमबुक्स काफी अफॉर्डेबल हैं. ये वेब ब्राउजिंग, ईमेल और डॉक्यूमेंट एडिटिंग जैसी बेसिक चीजों के लिए पैसा वसूल लैपटॉप है.
Security Feature की पल-पल देता है अपडेट
साथ ही Chromebook ने मुझे पल-पल की अपडेट्स दीं. जिससे मैं इसके हर लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से.....
क्रोमबुक आपको स्मूथ और कंसिसटेंट यूजर एक्सपीरियंस देता है
मैं तो भई गूगल के Gmail, Google Drive और Google Docs जैसी सर्विसेस का रोजाना इस्तेमाल करती हूं, तो क्रोमबुक ने मुझे स्मूथ और कंसिसटेंट एक्सपीरियंस दिया.
12 घंटे के बाद घर लौट आए फिर करें चार्ज- दमदार बैटरी बैकअप
अंत में बैटरी की बात तो बनती है. भई इतने सारे काम कर लिए फिर भी मुझे एक बार फुल चार्ज करने पर इसने 14 घंटे का बैटरी बैकअप दिया. मान लो अगर आप एक बार चार्ज करके बाहर निकल गए, तो 13- 14 Hours के बाद ही वापस आकर आपको चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी.
HP Chromebook 15.6 (2023) verdict: क्या आपको खरीदना चाहिए?
इसका ओवर ऑल एक्सपीरियंस मेरे लिए काफी अच्छा रहा. अगर आपको कम कीमत में स्कूल के लिए लैपटॉप खरीदना है, तो उस मामले में मेरी तरफ से फिट है. पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए 28,999 रुपए वाले इस लैपटॉप पर पैसा खर्च कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:28 AM IST