World Wind Day 2023: हवा चलती है ये तो सब जानते हैं, लेकिन कैसे चलती है और कैसे दिशा बदलती है, क्या ये पता है आपको?
Wind Day 2023: लोगों को स्वच्छ हवा की अहमियत समझाने और वातावरण में कार्बन की मात्रा को कम करने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल World Wind Day को सेलिब्रेट किया जाता है. यहां जानिए हवा से जुड़ी दिलचस्प बातें.
World Wind Day 2023 Significance: हर साल 15 जून को वर्ल्ड विंड डे (World Wind Day) मनाया जाता है. इस दिन को ग्लोबल विंड डे के नाम से भी जाना जाता है. हम सभी जानते हैं कि हवा हम सब के लिए कितनी जरूरी है. इसके जरिए ही हम सांस लेकर ऑक्सीजन को ग्रहण करते हैं और कार्बन-डाई-ऑक्साइड को छोड़ते हैं. समय के साथ जिस तरह प्रदूषण बढ़ रहा है, हवा भी दूषित होती जा रही है.
लोगों को स्वच्छ हवा की अहमियत समझाने और वातावरण में कार्बन की मात्रा को कम करने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल World Wind Day को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन तमाम जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आज इस मौके पर हम आपको बताएंगे हवा से जुड़े वो रोचक तथ्य जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं.
क्या होती है हवा
पृथ्वी की सतह से लगभग 320 किमी ऊंचाई तक वायुमंडल है. इस वायुमंडल में कई तरह की गैस के अणु मौजूद होते हैं जैसे नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम, नियॉन, मीथेन, क्रिप्टन आदि. इसमें सबसे ज्यादा नाइट्रोजन के अणु होते हैं और उसके बाद ऑक्सीजन के. वायुमंडल में मौजूद गैस के ये अणु जब गति पकड़ते हैं तो उसे हम सामान्य भाषा में हवा कहते हैं.
आखिर कैसे चलती है ये हवा
TRENDING NOW
सूर्य से आने वाली किरणें जब पृथ्वी पर पड़ती है, तो इससे वायुमंडल पर भी असर पड़ता है और वो गर्म होता है. पृथ्वी की जिस जगह पर किरणें सीधे पड़ती हैं, वहां वायुमंडल में भी ज्यादा गर्मी होती है और हवा गर्म हो जाती है. वहीं जिस जगह पर सूरज की तिरछी किरणें पड़ती हैं, वहां अपेक्षाकृत थोड़ी ठंडक रहती है. गर्म हवा हल्की हो जाती है और ऊपर की ओर उड़ती है और उसकी खाली जगह को लेने के लिए नीचे ठंडी हवा आती रहती है. इस तरह तापमान के आधार पर हवा चलती रहती है.
कैसे तय होती है हवा की दिशा
हवा सिर्फ चलती ही नहीं, अपनी दिशा भी बदलती है. इसकी वजह है कि हवा हमेशा हमेशा उच्च दबाव वाले क्षेत्र से निम्न दबाव वाले क्षेत्र की ओर चलती है. धरती के रोटेशन, मौसमी प्रेशर और गर्मी की वजह इसके रुख में समय-समय पर बदलाव होता रहता है और दिशा बदलती रहती है. हवा के प्रेशर और इसके रुख का असर मौसम पर भी पड़ता है, यही वजह है कि मौसम विभाग हवा के प्रेशर पर अपनी नजर बनाकर रखता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:00 AM IST