Weather Alert: गर्म हवाओं के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगा तापमान बढ़ने का सिलसिला, पहुंचेगा 40 के पार
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम क्षेत्रों में अब बारिश का दौर थमेगा. शुक्रवार को भी हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं. हालांकि मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. शनिवार से धूप खिलेगी और इसी के साथ तापमान बढ़ना शुरू होगा.
गर्म हवाओं के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगा तापमान बढ़ने का सिलसिला, पहुंचेगा 40 के पार
गर्म हवाओं के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगा तापमान बढ़ने का सिलसिला, पहुंचेगा 40 के पार
IMD Weather Alert: इस साल मौसम के मिजाज़ में काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से बादल और बारिश ने देश के अधिकांश हिस्सों में चिलचिलाती धूप से काफी राहत दी हुई है, लेकिन अभी ताजा अपडेट आया है कि आज यानी शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में तापमान में फिर से बदलाव होना शुरू हो जाएगा और आने वाले दिनों में गर्मी काफी बढ़ सकती है. 9 से 10 मई तक तापमान 40 के पार जा सकता है. हालांकि उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की संभावना है.
आज हल्के बादल, कल से खिलेगी धूप
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम क्षेत्रों में अब बारिश का दौर थमेगा. शुक्रवार को भी हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं. हालांकि मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. शनिवार से धूप खिलेगी और इसी के साथ तापमान बढ़ना शुरू होगा. 9 से 10 मई तक अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत तमाम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को फिर से एक बार गर्म हवा के थपेड़ों के लिए तैयार रहना होगा.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से थोड़ी राहत
उत्तराखंड में लोग बारिश और बर्फबारी से परेशान थे, लेकिन अब वहां के लोगों को इससे राहत मिलेगी. आज उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में धूप खिली रहेगी. हालांकि पहाड़ी इलाकों में अभी भी बादल छाए हुए हैं. छह और सात मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से व्यापक बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके चलते 6 और 7 मई को भारत के मैदानी इलाकों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. छह मई को पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
देश के अन्य हिस्सों का हाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दक्षिण भारत की बात करें तो सात और आठ मई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में आज अरुणाचल प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर वर्षा हो सकती है. हालांकि अगले 4 दिनों में भारत के किसी भी हिस्से में फिलहाल लू की संभावना नहीं है. अंडमान और निकोबाार में सात और आठ मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, ऐसे में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे सात मई से दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और आस-पास के क्षेत्रों में और नौ मई से मध्य बंगाल की खाड़ी में प्रवेश न करें.
02:11 PM IST