Uttarkashi Tunnel Rescue: कुछ ही देर में लौटेगी 41 मजदूरों के परिवारों की खुशियां, टूटेगी सुरंग की दीवार
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बहुत जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सकता है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बहुत जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सकता है. उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के मलबे में ड्रिलिंग का काम पूरा किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना. प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की.
पीएम मोदी ने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की.
सुरक्षित हैं सुरंग में फंसे मजदूर
प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री ने बताया कि मैन्युअली डिगिंग का काम शुरु कर दिया गया है. अब तक कुल 52 मीटर पाइप को पुश कर लिया गया है. यदि कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो शीघ्र ही सभी श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंदर फंसे सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य सकुशल है. राहत एवं बचाव कार्य में जुटे श्रमिक, इंजीनियर, विशेषज्ञ और अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
मजदूरों का रखा जा रहा है पूरा ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने बताया कि अंदर फंसे सभी श्रमिकों को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण भोजन भेजा जा रहा है. सभी श्रमिकों से निरंतर डॉक्टर एवं मनोचिकित्सको से भी संवाद करवाया जा रहा है. अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर बात करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि एसडीआरफ द्वारा स्थापित कम्युनिकेशन सेटअप के अतिरिक्त बीएसएनएल द्वारा टेलिफोनिक कम्युनिकेशन सेटअप को भी स्थापित किया गया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि फंसे श्रमिकों के निकल जाने के उपरांत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौके पर तैनात की गई है. डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है.
10:01 AM IST