अप्रैल में देवभूमि के इन जगहों पर घूमने का करें प्लान, 10 दिनों की होगी यात्रा, आज ही बुक करें ये पैकेज
IRCTC Tour package: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता है. अभी हाल ही में रेलवे ने अप्रैल में उत्तराखंड घूमने का एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है.
अप्रैल में देवभूमि के इन जगहों पर घूमने का करें प्लान, 10 दिनों की होगी यात्रा, आज ही बुक करें ये पैकेज
अप्रैल में देवभूमि के इन जगहों पर घूमने का करें प्लान, 10 दिनों की होगी यात्रा, आज ही बुक करें ये पैकेज
IRCTC Tour package: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता है. अभी हाल ही में रेलवे ने अप्रैल में उत्तराखंड घूमने का एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको देवभूमि के कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज की डीटेल.
ये रही पैकेज डीटेल
इस टूर पैकेज में आपको "मानसखंड एक्सप्रेस - भारत गौरव पर्यटक ट्रेन" से घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत पुणे से 22 अप्रैल को होगी, जो कि 10 दिन और 11 रातों का होगा.
Uncover the hidden gems of Uttarakhand with "MANASKHAND EXPRESS - BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN,"
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 26, 2024
*Highlights:*
🔹 *Tour Name:* MANASKHAND EXPRESS - BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN
🔹 *Duration:* 10 Nights/11 Days
🔹 *Tour Date:* 22.04.2024
🔹 *Boarding/Deboarding Stations:* Pune,… pic.twitter.com/6SbegTaypY
यहां जानें कितना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज में आपको स्टैंडर्ड कैटेगरी में एडल्ट के लिए 28020 लगेगा. वहीं आपको साथ कोई 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा है तो आपको 28020 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं डीलक्स कैटेगरी में बुकिंग के लिए आपको 35340 रुपये लगेंगे. आपको साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है तो आपको 35340 रुपये लगेंगे. ट्रेन में बैठने की व्यवस्था को पैकेज के शुरू होने के दिन से 03 दिन पहले बताया जाएगा. इसके साथ ही जिन्होंने लोअर बर्थ चुना है उन्हें लोअर बर्थ मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.
टूर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से आने जाने की टिकट, घूमने के लिए बस की सुविधा,होटल में ठहरने की सुविधा, गाईड और इंश्योरेंस मिलेगा.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
टनकपुर - पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन
चंपावत/लोहाघाट - बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम, हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, जागेश्वर धाम
गोलू देवता - चितई, नंदा देवी,
कैंची धाम - बाबा नीम करोली मंदिर.
कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
नानकमत्ता गुरुद्वारा - खटीमा.
नैना देवी-नैनीताल
इन नीचे दिए गए नंबर और ई-मेल आईडी पर कर सकते हैं कॉन्टेक्ट
मुंबई
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड
आईआरसीटीसी, पर्यटन कार्यालय: इंटरनेट प्रिंट सेंटर,
द्वितीय तल, मेन लाइन स्टेशन बिल्डिंग, सी.एस.एम.टी, मुंबई-01।
9321901804, 9321901808, 9321901799, 9321901802, 9321901805,
9321901809, 9321901803, 9321901810, 8287931658
ईमेल:- bgtmumbai@irctc.com www.irtctctourism.com
पुणे
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लि.
प्लेटफार्म नंबर-1, प्रथम तल, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के ऊपर, पुणे रेलवे स्टेशन।
020- 26052798, 8287931707, 9321901845, 9321901801
कोल्हापुर
कोल्हापुर रेलवे स्टेशन - 9321901847
नागपुर
प्लेटफार्म नंबर 1 के पास, नागपुर रेलवे स्टेशन - 9321901846, 9321901812
03:35 PM IST