फरवरी में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग? सफर में मिलेगा एडवेंचर के साथ पूरा फन, एक बार जरूर ट्राई करें ये लोकेशन
Travel Tips: फरवरी के महीने में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान लीजिए भारत के ये खूबसूरत लोकेशन जहां आपको मिलेगा एडवेंचर का पूरा मजा.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Travel Tips: फरवरी का महीना आ चुका है. इस महीना में मोहब्बत के त्योहार वैलेंटाइन डे पड़ता है. इसके साथ ही भारत में इस महीने में न तो बहुत अधिक सर्दी पड़ती है और न ही धूप का प्रकोप होता है. ऐसे में घूमने के लिहाज से यह बड़ा ही सही समय होता है. अगर आप भी फरवरी में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन किसी ट्रेडिशनल टूरिस्ट स्पॉट के बजाए किसी नई जगह की तलाश में हैं, तो आइए आपको बताते हैं, भारत के उन लोकेशन के बारे में जो देते हैं, आपको कमाल का एडवेंचर और ट्रैवल का पूरा मजा. इसमें आपको समुद्र, पहाड़ और घाटी सभी का मजा मिलता है.
थेक्कडी, केरल (Thekkady, Kerala)
अगर आप एडेवेंचर के शौकीन हैं, तो केरल में मौजूद थेक्कडी (Thekkady) एक बेहद ही सही डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. ऐसे तो केरल पूरा राज्य ही बेहद खूबसूरत समुद्री किनारों और हरियाली से घिरा हुआ है, लेकिन अपने घरने जंगलों और वाइल्ड लाइफ एक्सपीरिएंस के लिए थेक्कडी सैलानियों में काफी पॉपुलर है. यहां आप पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी, मसालों और इलायची के पहाड़ और मंगला देवी के मंदिर आदि जगहों पर जा सकते हैं.
हम्पी, कर्नाटक (Hampi, Karnataka)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्नाटक में स्थित हम्पी ऐतिहासिक मंदिरों के शहर के रूप में जाना जाता है. अगर आपको इतिहास और एडवेंचर में दिलचस्पी है, तो हम्पी आपके लिए एक फेवरेट लोकेशन में से एक साबित हो सकता है. बेंगलुरु से 350 किलोमीटर दूर स्थित हम्पी विजयनगर साम्राज्य में काफी समृद्ध हुआ करता था. पौराणिक कथाओं की माने तो इस स्थान का देवी पार्वती के नाम पर पड़ा है, क्योंकि यही उन्होंने भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कठिन तपस्या की थी.
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश (Spiti Valley, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश में वैसे तो घूमने के लिए काफी सारे खूबसूरत लोकेशन हैं, लेकिन अगर आप एडवेंचर का खास एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं, तो स्पीति वैली की सैर कर सकते हैं. हिमालयन रेंज में बसे स्पीति वैली में दूर-दूर तक फैले बर्फ के पहाड़ के बीच पड़ने वाली साफ-सुथरी झील आपका मन मोह लेती हैं. यहां आपको काफी पुराने गांल देखने को मिलते हैं, जहां तापमान 0 डिग्री से भी काफी कम रहता है.
कोडईकनाल, तमिलनाडु (Kodaikanal, TamilNadu)
अगर आपको ट्रेडिशिनल डेस्टिनेशन छोड़कर कुछ नया एक्सपीरिएंस करना है, तो आप तमिलनाडु के कोडईकनाल की सैर कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए आप सिल्वर कैसकेड फॉल्स, कोकर्स वॉक, ग्रीन वैली व्यू, पेरुमल पीक और थलियार फॉल्स आदि जगहों पर जा सकते हैं.
युनथांग वैली, गंगटोक (Yumthang Valley, Gangtok)
नॉर्थ ईस्ट के राज्य अपने पास खूबसूरती का खजाना छुपा के रखे हैं. यहां आपको घूमने के लिए काफी सारे मनमोहक लोकेशन मिलते हैं. इसमें से एक युमथांग वैली गंगटोक में स्थित है, जिसे वैली ऑफ फ्लावर्स भी कहा जाता है. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी रेलवे स्टेशन से आप बस या टैक्सी की सहायता से यहां आ सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:18 PM IST