दशहरा वीकेंड पर रणथंभौर घूमने का करें प्लान, जानें रुट और खर्चे का हिसाब-किताब
दशहरे के वीकेंड पर आप दिल्ली के आसपास राजस्थान के रणथंभौर घूमने का प्लान कर सकते हैं. रणथंभौर रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए जाना जाता है तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सबसे बेहतरीन बाघ आरक्षित क्षेत्रों में से एक है.
रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सबसे बेहतरीन बाघ आरक्षित क्षेत्रों में से एक है.
Ranthambore Trip: अगर आप हिल स्टेशन और बीच देखकर बोर हो गए हैं और फैमिली या दोस्तों के साथ किसी ऐसी जगह की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, जहां जमकर फन कर सकें, तो जंगल सफारी घूमने का प्लान बना सकते हैं. अक्टूबर के महीने में दशहरे के आसपास लॉन्ग वीकेंड पड़ने जा रहा है. ऐसे में आप कहीं किसी ट्रिप का प्लान कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां आप वाइल्ड लाइफ के साथ-साथ पहाड़ और झीलों को भी एन्जॉय कर सकते हैं. यह जगह है राजस्थान के रणथंभौर. अगर आप भी रणथंभौर ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए सभी डीटेल्स.
रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए फेमस है ये जगह
राजस्थान का रणथंभौर रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि वाइल्ड लाइफ लवर्स को अपने राजस्थान ट्रिप में ये जगह भी बेहद पसंद आती है. रणथंभौर देसी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी बेहद आकर्षित करता है. इसके अलावा भारत में सबसे प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में से एक, रणथंभौर नेशनल पार्क भारत में राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है. पार्क भारत के सभी प्रमुख शहरों के साथ रेल और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
रणथंभौर में खास घूमने की जगह
रणथंभौर वैसे तो बाघों के लिए जाना जाता है, जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते रहते हैं. लेकिन रणथंभौर केवल अपने गर्म मौसम और बाघों के लिए ही फेमस नहीं, बल्कि यहां घूमने की कई जगहें हैं. जैसे- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान,सवाई माधोपूर किला, रणथंभौर का किला, गणेश मंदिर, सुरवाल झील, पदम झील, कचिदा घाटी, जोगी महल, लकरदा और अनंतपुरा, बादल महल, रानी कर्मावती की अधूरी छतरी, रनिहार तालाब, 84 खंभों की छतरी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अरावली की पहाड़ियों में फैला है ये रिजर्व फॉरेस्ट
रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सबसे बेहतरीन बाघ आरक्षित क्षेत्रों में से एक है. यह पार्क 392 वर्ग किलोमीटर में फैला है और अरावली और विंध्य की पहाड़ियों में फैला है. रणथंभौर नेशनल पार्क में आप जंगल सफ़ारी, बर्ड वॉचिंग, और प्रकृति की सैर कर सकते हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क अक्टूबर की शुरुआत से जून के अंत तक सफ़ारी के लिए खुला रहता है.
कर सकते हैं एडवेंचरेस एक्टिविटीज
अगर आप वाइल्डलाइफ लवर हैं तो रणथंभौर आपके लिए बेस्ट जगह हैं. आप यहां पर आकर्षित किलों और झीलों का आनंद लेने के साथ-साथ जंगल सफारी, हॉट एयर बैलून, बर्ड साइटसींग (Bird Sighseeing) भी कर सकते हैं. इसके अलावा यहां बोटिंग भी होता है.
रणथंभौर जाने के लिए सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Ranthambore)
अगर आप रणथंभौर घूमने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी का होता है. इस समय मौसम न ज्यादा गर्म होता है न ही ठंढ़ होती है. यह मोसम में वाइल्डलाइफ सफारी के लिए काफी अच्छा होता है.
रणथंभौर कैसे पहुंचे
रणथंभौर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आता है. यहां पहुंचने के लिए आपको बहुत से साधन उपलब्ध हो जाएंगे जैसे कि आप रेल, सड़क या फ्लाइट से भी यात्रा तय कर सकते हैं. हालांकि आपको बता दें कि ट्रेन से रणथंभौर जाना आसान और सस्ता ऑप्शन है. यहां देखें दिल्ली से रणथंभौर के टिकट का खर्चा:
ट्रेन टिकट - 550-1500 रुपये
टैक्सी - 6,500-8,500 रुपये
पर्सनल कार - 3,700- 5,500 रुपये
फ्लाइट, ट्रेन - 2,500- 8000 रुपये
कहां ठहरें
रणथंभौर जा रहे हैं तो यहां आप अपने बजट के किले में भी ठहर सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान के ज्यादातर होटल किले की तरह बने हैं, जिसमें ठहरने के बाद आपको राजा महराजा के तरह महसूस होगा. इसके अलावा अगर एडवेंचर का शौक है तो आप टेंट हाउस में भी ठहर सकते हैं. जहां शाम को राजस्थान के लोकल लोग कई तरह के प्रोग्राम करते हैं. इसके साथ आपको कठपूतली का डांस भी देखने को मिलेगा. ऐसे जगह पर रहने का सबसे ज्यादा फायदा होता है कि आपको नाश्ते से लेकर डीनर तक राजस्थानी खाना खाने को मिलेगा.
क्या खरीदें
जयपुर के कपड़े और लहंगे काफी फेमस हैं. यह जगह चादरों, रजाइयों, आभूषणों, कठपुतलियों से भरा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST