Ram Navami 2023: तीन हजार रुपए में कर सकेंगे अयोध्या के हवाई दर्शन, जानिए कब और कहां से करें बुकिंग
Ram Navami Ayodhya Helicopter Visit: राम नवमी पर यूपी टूरिज्म विभाग ने श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के हवाई दर्शन का मौका दिया है. जानिए कैसे बुक कर सकते हैं आप टिकट्स.
Ram Navami Ayodhya Helicopter visit: चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन राम नवमी का त्योहार मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. इस साल राम नवमी का त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. राम नवमी के मौके पर यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट श्रद्धालुओं को महज तीन हजार रुपए में हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे. यूपी टूरिज्म ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
यहां से होगी टिकट्स की बुकिंग, Ayodhya Helicopter visit tickets booking
यूपी टूरिज्म ने ट्वीट कर लिखा, 'रामनवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा मात्र 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति के शुल्क पर अयोध्या के हवाई दर्शन कर एक नवीन अनुभव प्राप्त करें.' श्रद्धालु 28 मार्च 2023 से रोजाना सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक हेलीकॉप्टर से अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे. सरयू अतिथि गृह काउंटर से आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. हवाई दर्शन का स्थान सरयू अतिथि गृह, अयोध्या है.
#अयोध्या धाम के हवाई दर्शन का सुनहरा अवसर ..#रामनवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा मात्र 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति के शुल्क पर अयोध्या के हवाई दर्शन कर एक नवीन अनुभव प्राप्त करें।#Ayodhya #RamNavami #helicopterride pic.twitter.com/lQxskSxlsT
— UP Tourism (@uptourismgov) March 28, 2023
यूपी पर्यटन विभाग ने दिए दो नंबर
यूपी पर्यटन विभाग ने दो नंबर- 9412526465, 7011410216 दिए हैं. इसमें आप हर एक जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि राम नवमी के लिए इस साल अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. आपको बता दें कि राम मंदिर का भूतल बनकर लगभग तैयार हो गया है. इसमें केवल छत पड़ना बाकी रह गया है. भूतल पर सिंहद्वार के बाद नृत्य मंडप और रंग मंडप भी बनकर तैयार है.गृह मंडप भी तैयार हो गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गर्भगृह का सोने का दरवाजा 9 फुट ऊंचा और 12 फुट चौड़ा होगा. आपको बता दें कि गर्भगृह वो स्थान है, जहां पर रामलला विराजमान होंगे. मूल गर्भगृह के आगे सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंदिर के पुजारी ही जा सकते हैं.
06:13 PM IST