नाग पंचमी, सावन सोमवार में उज्जैन जाना होगा आसान, रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, चेक करें रूट्स
Naag Panchami, Sawan Somvaar New Delhi- Indore Special Train: नाग पंचमी और सावन सोमवार के लिए नई दिल्ली से उज्जैन के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. जानिए ट्रेनों क रूट्स और टाइमिंग्स.
Naag Panchami, Sawan Somvaar New Delhi- Indore Special Train: उज्जैन में श्रावण सोमवार और नाग पंचमी के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. ऐसे में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त दबाव को देखते हुए इंदौर से नई दिल्ली और डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी,स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. यात्री 20 अगस्त 2023 से इंदौर नई दिल्ली स्पेशल (09331) के लिए 20 अगस्त 2023 से तथा गाड़ी संख्या 09333 डॉ. अंबेडकरनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के लिए 21 अगस्त 2023 से IRCTC और टिकट काउंटर से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.
Naag Panchami, Sawan Somvaar New Delhi- Indore Special Train: इंदौर-नई दिल्ली- इंदौर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09331 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 21 अगस्त, 2023, सोमवार को इंदौर से शाम 04.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(16.50/16.52), उज्जैन(17.45/18.00) एवं नागदा(19.00/19.35) होते हुए 22 अगस्त, 2023 को 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 22 अगस्त, 2023 मंगलवार को नई दिल्ली से 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के
नागदा(17.30/17.55), उज्जैन (18.35/18.40) एवं देवास (19.23/19.25 ) होते हुए 20.15 बजे इंदौर पहुंचेगी.
Naag Panchami, Sawan Somvaar New Delhi- Indore Special Train: डॉ.अंबेडकर नगर- नई दिल्ली- डॉ.अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन
डॉ. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (09333) 22 अगस्त, 2023, मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 15.30 बजे
चलकर रतलाम मंडल के इंदौर ( 16.10/16.20), देवास (16.50/16.52), उज्जैन (17.45/18.00) एवं नागदा(19.00/19.35) होते हुए 23 अगस्त, 2023 को 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 23 अगस्त, 2023 बुधवार को नई दिल्ली से 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा ( 17.30/17.55), उज्जैन(18.35/18.40) एवं देवास (19.23/19.25), इंदौर (20.15/20.25) होते हुए 23 अगस्त, 2023 को 21.00 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Naag Panchami, Sawan Somvaar New Delhi- Indore Special Train: इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेनें
09331/09332 इंदौर नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. 09333/09334 डॉ. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
03:41 PM IST