IRCTC Tour Package: सर्दियों में कर सकते हैं राजस्थान घूमने का प्लान, रेलवे लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जानें डीटेल
सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे का ये शानदार टूर पैकेज आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं क्या है डीटेल्स..
IRCTC Tour Package: सर्दियों में कर सकते हैं राजस्थान घूमने का प्लान, रेलवे लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: सर्दियों में कर सकते हैं राजस्थान घूमने का प्लान, रेलवे लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package:अगर आप अपने परिवार के साथ सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे का ये शानदार टूर पैकेज आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं क्या है डीटेल्स..
ये रही पैकेज डीटेल्स-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA32
IRCTC Tour Package: रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे में अपने ट्वीट में बताया कि ये समय राजस्थान को एक्सप्लोर करने का है. अगर आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इस टूर पैकेज को बुक करें. इसमें आपको 37700 रुपये लगेंगे. यह ट्रिप 13 दिसंबर से शुरु होगी.
It's time to explore #Rajasthan!
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 20, 2023
Discover the never before side of #Udaipur, #Kumbalgarh & #MountAbu with customised packages (NDA32) from #Delhi. Departure date: 13.12.23
Book now on https://t.co/pgOXwgwuQu#DekhoApnaDesh #IRCTC #Travel pic.twitter.com/sS2K3LcWK6
TRENDING NOW
IRCTC Tour Package: कितने दिनों का होगा ये टूर पैकेज
ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का होता है.
IRCTC Tour Package: कितना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज में आपको 37700 रुपये खर्च आएगा.
IRCTC Tour Package: किन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
इस टूप पैकेज में आपको उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: ये रहा कॉन्टेक्ट नंबर
अगर आपको बुकिंग से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप दिए गए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये रहा नंबर
8287930759
8287930745
इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं बुक-https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1693294598087479799/photo/1
IRCTC Tour Package: कहां से शुरु होगी ये यात्रा
ये टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी.
IRCTC Tour Package:जानें क्या होगा पैकेज का खर्च
- इस टूर पैकेज में अगर आप Single Occupancy के लिए बुक करते हैं तो आपका खर्च 48100 खर्च आएगा.
- इस टूर पैकेज में अगर आप Double Occupancy के लिए बुक करते हैं तो आपका 39400 खर्च आएगा.
- इस टूर पैकेज में अगर आप Triple Occupancy के लिए बुक करते हैं तो आपका 37700 खर्च आएगा.
- अगर आप अपने साथ इस किसी (5 साल से 11 साल तक) के बच्चे को साथ लेकर जा रहे हैं तो बच्चे का किराया 32600 लगेगा.
- वहीं अगर बच्चा 2 से 4 साल के बीच का है तो उसका किराया 25900 लगेगा.
पैकेज में शामिल होंगी ये सुविधाएं.
कन्फर्म फ्लाइट टिकट
एसी कमरे में आवास (उदयपुर में 2 रातें, कुंभलगढ़ में एक रात और माउंट आबू में एक रात)।
होटल में भोजन - 04 नाश्ता और 04 डिनर
यात्रा बीमा
जीएसटी और अन्य सभी लागू कर.
03:30 PM IST