IRCTC ने शुरू किया दुर्गा पूजा पर स्पेशल टूर पैकेज, सस्ते में होगी पूरे राजस्थान की सैर, देखिए किराया सहित सब कुछ
IRCTC Rajasthan Tour Package: IRCTC ने दुर्गा पूजा की छुट्टियों में राजस्थान घूमने के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए देखते हैं इसकी पूरी डीटेल्स.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Rajasthan Tour Package: त्योहारी सीजन में हम सभी कहीं घूमने की प्लानिंग कर लेते हैं. लंबी छुट्टियों और एक्सटेंडेंड वीकेंड के चांस मिलने पर कहीं घूमने जाना आसान भी होता है. ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने दुर्गा पूजा के फेस्टिवल सीजन के लिए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल के तहत 'रॉयल राजस्थान भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' (Royal Rajasthan Bharat Gaurav Special Tourist Train) टूर पैकेज का ऐलान किया है. राजस्थान के लिए विशेष टूरिस्ट ट्रेन पैकेज 20 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता से रवाना होगा.
"एक भारत श्रेष्ठ भारत" पहल के तहत, IRCTC के साथ रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) देश के विभिन्न थीम-आधारित सर्किटों पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
Take a royal sojourn to Rajasthan, the Land of Maharajas. Explore splendid monuments and take part in fun activities like camel safari on the Durga Puja Spl. Shades Of Royal Rajasthan #tour.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 6, 2023
Book now on https://t.co/Ib5F8G1Y1i
इन स्टेशनों पर मिलेगी बोर्डिंग की सुविधा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आईआरसीटीसी के अनुसार, ये 11 रात और 12 दिन वाले भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन टूर कोलकाता-बंदेल जंक्शन-बर्द्धमान-दुर्गापुर-आसनसोल-धनबाद-गोमोह-पारसनाथ-हजारीबाग रोड - कोडरमा-गया-डेहरी ऑन सोन-सासाराम-दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित रास्ते में विभिन्न स्टेशनों पर बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधाजनक सुविधा प्रदान करेगा.
कितना है किराया
राजस्थान की सैर कराने वाले इस स्पेशल टूर पैकेज में अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, आबू रोड, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को को घूमने का मौका मिलेगा. बता दें कि भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की प्रति व्यक्ति पैकेज लागत इकोनॉमी क्लास के लिए 20,650 रुपये, स्टैंडर्ड क्लास के लिए 30,960 रुपये और कम्फर्ट क्लास के लिए 34,110 रुपये है.
IRCTC ने बताया कि आने वाले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कई सारे घरेलू और इंटरनेशनल टूर पैकेज को पेश किया गया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन में विशेष रुचि वाले सर्किट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की पहल "अपना भारत श्रेष्ठ भारत" के अनुरूप है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST