शिमला-मनाली-नैनीताल जाना तो कॉमन हो गया, जून के महीने में परिवार के साथ करना है फन, तो ये 4 जगह हैं परफेक्ट
गर्मियों में शिमला-मनाली या नैनीताल-मसूरी जैसी जगहों पर काफी भीड़भाड़ हो जाती है. ऐसे में आप इस मौसम में परिवार के साथ उन जगहों पर घूमने जाइए, जहां परिवार के साथ थोड़ा फन कर सकें. यहां जानिए ऐसी जगहों के बारे में.
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Freepik)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Freepik)
पहाड़ों पर सबसे ज्यादा भीड़ मई-जून के महीने में होती है. कारण, एक तो मैदानी इलाकों में इस बीच झुलसा देने वाली गर्मी होती है और दूसरा बच्चों की समर वैकेशंस भी इसी समय में होती हैं. पहाड़ों पर घूमने की बात हो, तो सबसे पहले लोगों की जुबां पर शिमला-मनाली या नैनीताल-मसूरी का नाम आता है. मई-जून के महीने में तो यहां इतनी ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है कि शांति और सुकून कहीं नजर नहीं आता. अगर आप भी जून के महीने में अपने बच्चों और परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसे प्लेसेज जो आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं.
स्पीति
शिमला-मनाली या नैनीताल-मसूरी जैसी कॉमर्शियल जगहों पर जाने की बजाय आप इस बार परिवार के साथ स्पीति जाने का प्लान बनाएं. स्पीति घाटी 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और चारों तरफ से हिमालय से घिरी है. यहां की प्राचीन झीलें, दर्रा और नीला आसमान लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं. यहां की चंद्रताल झील सबसे खूबसूरत झीलों में से एक मानी जाती है. यहां जाने के बाद आपको बहुत सुकून मिलेगा.
औली
आप औली भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां आपकी ट्रिप भी काफी किफायती दामों में निपट जाएगी. नेचर लवर्स के लिए औली बहुत अच्छी जगह है. यहां नंदा देवी, कामत कामेट और माना पर्वत जैसे कई पर्यटन और धार्मिक स्थल हैं. इसके अलावा परिवार के साथ फन करने के लिए आपको यहां स्कीइंग, केबल कार राइडिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज भी करने को मिलेंगीं.
सिक्किम
TRENDING NOW
जून के महीने में सिक्किम भी घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये बेहद खूबसूरत जगह है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह बेहतरीन है. हर साल यहां काफी लोग घूमने के लिए आते हैं. आप यहां आकर नाथु ला, इंडो-चाइना बॉर्डर और रुमटेक मॉनेस्ट्री के अलावा लाचुंघ और युमथांग घाटी के सुंदर दृश्य का आनंद ले सकते हैं. साथ ही सिक्किम की तीस्ता नदी रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं.
दार्जिलिंग
इसके अलावा पश्चिम बंगाल का खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग भी परिवार के साथ घूमने के लिहाज से परफेक्ट है. कभी ये भारत का समर कैपिटल कहलाता था. अब इस जगह को चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. ज्यादातर नेपाल, तिब्बत, और पश्चिम बंगाल के लोग यहां ज्यादा घूमने के लिए आते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:44 PM IST