Tomato Price: यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में टमाटर हुआ और भी 'लाल', 150 रुपए किलो तक पहुंचा भाव
Tomato Price in Delhi, UP-Bihar: टमाटरों की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के घर के बजट पर असर डाला है. यूपी, बिहार, दिल्ली समेत टमाटरों की कीमत 100 से 150 तक पहुंच गई है.
यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में टमाटर हुआ और भी 'लाल', 150 रुपए किलो तक पहुंचा भाव
यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन राज्यों में टमाटर हुआ और भी 'लाल', 150 रुपए किलो तक पहुंचा भाव
Tomato Price Hike in India: टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. हर दिन इसके भाव में 10 से 20 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है. टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. लगातार कीमतों के बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ा है और खाने की थाली में टमाटर का इस्तेमाल काफी सीमित हो गया है. यूपी, बिहार, दिल्ली समेत टमाटरों की कीमत 100 से 150 तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं तमाम राज्यों का हाल.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां टमाटर 100 से 150 रुपए किलो तक बिक रहा है. आजादपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता के अनुसार 'मॉनसून के मौसम में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु. यहां पर महंगाई की वजह बारिश है. टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रहा है जिससे लोगों को खरीदने में दिक्कत हो रही है.'
दिल्ली: राजधानी में सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। तस्वीरें आज़ादपुर सब्जी मंडी की हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
एक विक्रेता ने बताया, "इस समय में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु। यहां पर महंगाई की वजह बारिश है। टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही… pic.twitter.com/prcJlfhciG
यूपी
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी सब्जियों के दाम बढ़े हैं. प्रयागराज के एक सब्जी विक्रेता की मानें तो सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह फसल का खराब होना है. इसके कारण दिक्कतें बढ़ गई हैं. टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है और 120-140 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है. महंगा होने के कारण लोग इसे कम खरीद रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
एक विक्रेता ने बताया, "फसल खराब हो गया है इसलिए बहुत दिक्कतें हो रही हैं। टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है। टमाटर 120-140 रुपए किलो चल रहा है इसलिए लोग कम खरीद रहे हैं।" pic.twitter.com/0MNrJJFfBy
बिहार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार में भी हाल कुछ ऐसा ही है. टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. पटना में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि टमाटर की कीमत 120-140 रुपए किलो हो गई है. वहीं अदरक अब 120 रुपए किलो के भाव से बिक रही है. इस महंगाई का कारण बारिश है. बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया है.
बिहार: पटना में टमाटर और सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
एक विक्रेता ने बताया, "'टमाटर की कीमत 120-140 रुपए किलो हो गई है। इसी तरह अदरक का दाम 120 रुपए हो गया है। बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गया है इसलिए इससे सभी को काफी दिक्कत हो रही है।" pic.twitter.com/ehFrP5daCN
झारखंड
झारखंड की बात करें तो यहां भी टमाटर और अन्य सब्जी के दाम तेजी से बढ़े हैं. रांची में सब्जी खरीद रहे एक ग्राहक ने बताया कि टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है. आज के समय में पेट्रोल से कहीं ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है. लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है.
झारखंड: रांची में टमाटर और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
एक ग्राहक ने बताया, "टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है।" pic.twitter.com/ycKxVmTreM
तमिलनाडु
हालांकि तमिलनाडु के चेन्नई में टमाटरों को लेकर थोड़ी राहत मिली है. यहां सरकार ने राशन की दुकानों में टमाटर की बिक्री रियायती दरों पर शुरू की है. यहां टमाटर 60 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचा जा रहा है.
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार द्वारा राशन की दुकानों में टमाटर की बिक्री 60 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर शुरू हुई। pic.twitter.com/kfcHVplAeZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
12:54 PM IST