Adah Sharma Birthday Special: साल 2008 में किया था डेब्यू, 15 साल बाद 'द केरल स्टोरी' ने बनाया स्टार
The Kerala Story Star Adah Sharma Birthday:अदा शर्मा ने साल 2008 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म '1920' से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात का पता भी नहीं.
Image Source- Adah Sharma Instagram
Image Source- Adah Sharma Instagram
Adah Sharma 31st Birthday: इन दिनों 'The Kerala Story' फिल्म की हर तरफ चर्चा है. फिल्म धर्मपरिवर्तन और आतंकवाद जैसे बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी है. इस फिल्म की जितनी तारीफ हो रही है, उतनी ही तारीफ फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अदा शर्मा (Adah Sharma) की एक्टिंग की भी हो रही है. अदा शर्मा ने इस फिल्म में दमदार रोल निभाया है. आज अदा शर्मा का 31वां जन्मदिन (Adah Sharma Birthday) है. ऐसे में आपको बताते हैं कि कैसे अदा शर्मा को 15 सालों की तपस्या के बाद 'द केरल स्टोरी' ने स्टार बनाया.
2008 में आयी थी पहली फिल्म
अगर अदा शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म '1920' से डेब्यू किया था. उस समय उनकी उम्र मात्र 16 साल थी. इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट फीमेल डेब्यूट का अवॉर्ड भी दिया गया था. लेकिन इसके बाद अदा की अदाकारी किसी काम नहीं आई. इस फिल्म के बाद अदा ने 'फिर', 'हम हैं राही कार के', हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पायीं.
साउथ में आजमाया हाथ
हिंदी फिल्मों में जब उनकी अदाकारी लोगों को रास नहीं आयी तो उन्होंने साउथ की ओर रुख किया. अदा की पहली तेलुगू फिल्म 'हार्ट अटैक' साल 2014 में रिलीज हुई. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने 40 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके बाद अदा शर्मा ने 'सन ऑफ सत्यमूर्ति', 'राणा विक्रम', 'सुब्रमण्यम फॉर सेल' वगैरह कई सारी साउथ की फिल्मों में काम किया. फिल्मों ने साउथ में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी अदा शर्मा को वो सफलता नहीं मिल पायी, जिसकी चाह हर एक्ट्रेस को होती है.
'द केरल स्टोरी' ने बनाया स्टार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2017 में अदा ने एक बार फिर से हिंदी फिल्मों में हाथ आजमाया. उन्होंने 'कमांडो 2', इसके सीक्वल 'कमांडो 3' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' में भी काम किया. फिल्म के औसत प्रदर्शन के बाद भी अदा शर्मा के रोल को बहुत ज्यादा नोटिस नहीं किया गया. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने अदा शर्मा को रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही अदा शर्मा की एक्टिंग को लेकर बातें होने लगी थीं. फिल्म रिलीज के बाद अदा के दमदार रोल को देखकर हर कोई तारीफ करने को मजबूर हो गया. अदा को बेशक यहां तक पहुंचने में 15 साल का संघर्ष करना पड़ा, लेकिन आज हर जगह पर उनके नाम और अभिनय की चर्चा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:50 AM IST