Thanksgiving Day 2023: आज लोगों को दिल से कहें शुक्रिया! जानिए क्यों हर साल सेलिब्रेट किया जाता है ये दिन
आज 23 नवंबर को Thanksgiving Day 2023 सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर आप अपने जीवन के उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा कर सकते हैं जिन्होंने मुश्किल समय में हमेशा आपका साथ दिया है. जानिए इस दिन से जुड़ी खास बातें.
Thanks शब्द सुनने में बहुत कॉमन लगता है लेकिन ये बेहद पावरफुल है. अगर आप दिल से किसी को थैंक्यू कहें, तो ये शब्द आपके रिश्तों में मिठास घोलने का काम करता है. हर साल नवंबर माह के चौथे गुरुवार को Thanksgiving Day सेलिब्रेट किया जाता है. अमेरिका में ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता. अमेरिका के अलावा ये दिन जर्मनी, ब्राजील, कनाडा, जापान और अन्य देशों में भी मनाया जाता है. भारत में भी अब ये दिन धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है.
हमारे जीवन में भी ऐसे तमाम लोग हैं, जो मुश्किल समय में हमारा साथ देते हैं, हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं, सही मायने में हमारे शुभचिंतक होते हैं, लेकिन हम कभी उन्हें थैंक्स नहीं कहते. आज 23 नवंबर को Thanksgiving Day 2023 सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर आप उन्हें दिल से शुक्रिया अदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी खास बातें.
अमेरिका में क्रिसमस जैसा त्योहार है थैंक्सगिविंग डे
अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे को बहुत खास माना जाता है. इस दिन को क्रिसमस की तरह से धूमधाम से मनाया जाता है. 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की सरकारी घोषणा की थी. इस दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए लोगों को अवकाश दिया जाता है. लोग एक दूसरे को धन्यवाद बोलकर और उन्हें चॉकलेट देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं.
TRENDING NOW
बनते हैं स्वादिष्ट व्यंजन
अमेरिका में लोग इस दिन टर्की पक्षी को पकाना और खाना पसंद करते हैं. इस दिन मक्का और बींस की खेती की शुरुआत भी होती है. इस दिन फिश और सीफूड भी बनाया जाता है. इसके अलावा ये इस दिन तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं. अमेरिका के अलावा इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया जाता है. फसलों की कटाई कर लोग अपने पड़ोसियों को दावत पर बुलाते हैं. कनाडा में थैंक्स गिविंग डे अक्टूबर के महीने के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है.
इतिहास को लेकर हैं कई मान्यताएं
Thanksgiving Day के इतिहास को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. इस मामले में अमेरिका के लोगों का मानना है कि इस दिन की शुरुआत साल 1565 में फ्लोरिडा में हुई थी और सेंट औगुस्ती ने इसे पहली बार सेलिब्रेट किया था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इंग्लिश कोलोनिस्ट यानी पिलिग्रिम्स और वैंमपानौंग पीपल जो यूरोपियन लोग थे और यूएसए में आकर बस गए थे, उन्होंने सबसे पहला थैंक्स गिविंग डे सन् 1621 में मनाया था. अमेरिका में अपनी पहली सफल खेती करने के बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों को धन्यवाद करने के लिए एक पार्टी आयोजित की थी, जिसे थैंक्स गिविंग डे के नाम से जाना गया. 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की सरकारी घोषणा की थी. इसके बाद ही 'थैंक्स गिविंग डे' मनाने की शुरुआत हुई.
06:45 PM IST