Temple in Abu Dhabi: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें टाइमिंग और मंदिर की खासियत
Hindu Mandir (BAPS) Inauguration in Abu Dhabi: पीएम नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है. जानिए पीएम का आज का पूरा शेड्यूल.
Hindu Mandir (BAPS) Inauguration in Abu Dhabi: देश में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद आज बुधवार (14 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास बने इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है. करीब 27 एकड़ क्षेत्र में बने इस मंदिर का काम साल 2019 से जारी है. इसके लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी थी. मंदिर के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को संबोधित भी करेंगे. आइए जानते हैं मंदिर की खासियत और पीएम के आज के कार्यक्रम का शेड्यूल.
मंदिर की खासियत
अबू धाबी में बने इस मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इस मंदिर को बीएपीएस संस्था के नेतृत्व में बनाया गया है. बीएपीएस एक ऐसी संस्था है, जिसने दुनियाभर में 1,100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है. ये मंदिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी काफी बड़ा है. मंदिर को भव्य बनाने के लिए राजस्थान में पत्थरों पर नक्काशी की गई है. मंदिर के मध्य खंड में स्वामी नारायण के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
मंदिर का निर्माण जयपुर के पिंक सैंड स्टोन से हुआ है. यह वही पत्थर है, जिससे अयोध्या में मंदिर बनाया गया है. संगमरमर से बने मंदिर के हर स्तंभ पर हनुमान जी, राम जी, सीता जी, गणेश जी की प्रतिमा उकेरी गई है. मंदिर के बाहरी स्तंभों पर सीता स्वयंवर, राम वनगमन, कृष्ण लीलाएं आदि शामिल हैं. भारत और UAE की संस्कृतियों का संगम दिखाने के लिए मंदिर में 7 मीनारें बनाई गई हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मंदिर में तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधि पर नजर रखने के लिए उच्च तकनीक वाले 300 से अधिक सेंसर लगाए गए हैं.. मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है और नींव को भरने के लिए फ्लाई ऐश (कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख) का उपयोग किया गया है.मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है.
पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम का शेड्यूल
- 08:00 बजे - सेंट रेजिस होटल में विदेश सचिव द्वारा विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा.
- 10:30-11:20 बजे - दुबई के अमीर के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
- 11:25 बजे - पीएम मोदी भारत मार्ट का शुभारंभ करेंगे.
- 11:40 -12:10 बजे - मेडागास्कर के साथ पीएम की द्विपक्षीय वार्ता होगी.
- 12:20-1240 - विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संबोधन.
- 16:30 - 19:30 बजे - बीएपीएस मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
- 20:05 बजे - पीएम मोदी दोहा के लिए रवाना होंगे.
- 20:30 बजे (दोहा समय) - पीएम मोदी दोहा पहुंचेंगे.
- 21:45 - 22:45 बजे (दोहा समय) - कतर के प्रधानमंत्री के साथ बैठक पीएम मोदी की बैठक होगी.
01:08 PM IST