WTC Final: टीम इंडिया के लिए नासूर है वो 20 साल पुरानी हार, अब आया ऑस्ट्रेलिया से बदला चुकता करने का मौका
WTC Final 2023 India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. 20 साल बाद दोनों टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में है. भारत के पास 20 साल पुरानी हार का बदला चुकाने का सुनहरा मौका है.
WTC Final 2023 India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से 11 जून तक द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहुंच गए हैं और नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने हैं. साल 2003 के आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था. इस मैच में भारत को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है.
सौरव गांगुली ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
जोहान्सबर्ग के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत किसी फाइनल में आमने-सामने थे. टॉस जीतकर तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गांगुली पिच को सही से पढ़ नहीं सके और यही गलती आखिरी तक टीम इंडिया को भारी पड़ी. टीम इंडिया के गेंदबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन ने ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. सात ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया था. गिलक्रिस्ट और हेडन ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 105 रन की पार्टनरशिप की. हरभजन सिंह ने गिलक्रिस्ट और हैडन को आउट किया.
विकेट के लिए तरस गए थे टीम इंडिया के गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया का 125 रन पर मैथ्यू हेडन के तौर पर दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद टीम इंडिया के सार गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. कप्तान रिकी पॉन्टिंग और डेमिन मार्टिन के आगे टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज की नहीं चली. रिकी पॉन्टिंग ने 121 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 140 रन बनाए. दूसरे छोर पर खड़े डेमिन मार्टिन ने अपना कप्तान का पूरा साथ दिया. मार्टिन ने 84 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 359 रन बनाए. टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जवगल श्रीनाथ ने 10 ओवर में 87 रन दिए. वहीं, जहीर खान ने सात ओवर में 67 रन बनाए.
जल्द आउट हुए सचिन तेंदुलकर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
360 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग क्रीज पर उतरे. सचिन तेंदुलकर पूरे टूर्नामेंट में 670 रन बना चुके थे. ऐसे में सभी की नजरें सचिन तेंदुलकर पर थी. लेकिन पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम इंडिया के करोड़ों फैंस की उम्मीदें चकनाचूर हो गई. ग्लेन मैकग्राथ ने सचिन तेंदुलकर को चार रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद में कैच आउट कर दिया.
बारिश ने डाला खलल
तेंदुलकर के आउट होने के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया. लेकिन, ब्रेट ली ने सौरव गांगुली को आउट किया. इसके अगले ही ओवर में मैक्ग्राथ ने मोहम्मद कैफ को आउट कर टीम इंडिया को एक रन में ही दो झटके दिए. इसके बाद भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने वीरेंद्र सहवाग के साथ पारी को आगे बढ़ाया. राहुल द्रविड़ एक छोर पर विकेट को बचाए हुए थे. वहीं, दूसरे छोर पर वीरेंद्र सहवाग तेज बल्लेबाजी कर उम्मीद जगा रहे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दोनों खिलाड़ी धीरे-धीरे पारी आगे बढ़ा रहे थे तभी बारिश ने खलल डालकर देशवासियों को उम्मीद दी लेकिन, बारिश रुकने के बाद खेल शुरू हुआ और वीरेंद्र सहवाग 81 गेंदों में 82 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24) और दिनेश मोंगिया (12 रन ) भी आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों की एक न चली और टीम इंडिया 39.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों की जीत के साथ लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई.
10:37 PM IST