WC Qualifiers 2023: वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उल्टफेर, वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में जिम्बाब्वे ने दी वेस्टइंडीज को मात
World Cup Qualifiers 2023: वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. इसमें बड़ा उलटफेर करते हुए जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हरा दिया है. लगातार तीसरी जीत के साथ जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप 2023 की तरफ कदम बढ़ा दिया है.
World Cup Qualifiers 2023, Zim Vs WI: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ क्रिकेट विश्व कप इस साल भारत में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आठ टीमें फाइनल हो गई है. वहीं, दो जगह के लिए जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेला जा रहा है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया है. जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ वेस्टइंडीज पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, जिम्बाब्वे ने लगातार तीन जीत दर्ज कर अपनी जगह पक्की करने के लिए एक कदम बढ़ा दिया है.
World Cup Qualifiers 2023, Zim Vs WI: वेस्टइंडीज की पहले गेंदबाजी
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने 58 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. कप्तान इरविन और जी गुमबई ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. इसके बाद माधेवीरे भी जल्दी आउट हो गए. 90 रन के स्कोर पर कप्तान इरविन आउट हो गए. इसके बाद 112 रन के स्कोर पर सीन विलियम्स का विकेट गिर गया. इसके बाद सिकंदर रजा और रयान बर्ल ने अर्धशतक जड़ा. सिकंदर रजा ने 68 रन और रयान बर्ल ने अर्धशतक जड़ा. जिम्बाब्वे 268 रन पर ऑल आउट हो गए.
World Cup Qualifiers 2023, Zim Vs WI: वेस्टइंडीज के सधी शुरुआत
269 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को ब्रेंडन किंग और कायल मेयर्स ने सधी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. मुजरबानी ने रजा के हाथों ब्रैंडन किंग ने कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे जॉनसन चार्ल्स एक रन बनाकर आउट हो गए. 50 रन से पहले वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर गए थे. इस दौरान कायल मेयर्स ने आईपीएल की शानदार फॉर्म जारी रही. हालांकि, उन्होंने 72 गेंदों में 56 रनों की धैर्यभरी पारी खेली.
World Cup Qualifiers 2023, Zim Vs WI: ताश के पत्तों की तरह ढहा निचला क्रम
TRENDING NOW
मेयर्स को हैमिल्टन मसाकाद्जा ने आउट किया. कप्तान शाही होप और निकोलस पूरन ने पारी को संभालने की कोशिश की. 30 रन के निजी स्कोर पर शाही होप सिकंदर रजा के शिकार बने. होप के आउट होने के बाद रोस्टन चेज और पूरन ने पारी आगे बढ़ाई. दोनों ने 41 रन की साझेदारी निभाई. 175 रन के स्कोर पर निकोलस पूरन आउट हो गए. इसके बाद वेस्टइंडीज का निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
233 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ऑल आउट हो गई. सिकंदर रजा, रिचर्ड नगार्वा, ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो विकेट लिए. तेंदई चतारा ने तीन विकेट लिए.
10:23 PM IST