22 छक्के, 17 चौके…T20 में 39 गेंद पर ठोका दोहरा शतक,140 किलो के बल्लेबाज के कहर से कांपे गेंदबाज, देखें VIDEO
Atlanta Fire Tournament: 140 किलो के वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने एक टी20 टूर्नामेंट में 77 गेंदों में धुंआधार 205 रन की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 117 चौके शामिल थे.
Atlanta Fire: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट में 77 गेंदों में 205 रन की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 117 चौके शामिल थे. 140 किलों वजन के कॉर्नवाल जो कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, ने अटलांटा फायर (Atlanta Fire) के लिए खेलते हुए स्क्वायर ड्राइव के खिलाफ अपनी टीम की 172 रन की जीत में 266.23 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 205 रन बनाए.
22 छक्के और 17 चौके की धुआंधार पारी
दिग्गज सांख्यिकीविद् (statistician) मोहनदास मेनन (Mohandas Menon) ने गुरुवार सुबह इस खबर को ट्वीट किया, जिसमें कॉर्नवाल की धुआंधार पारी का जिक्र किया.
TRENDING NOW
West Indian Rahkeem Cornwall, while playing for Atlanta Fire, blasted an unbeaten 205 in just 77 balls (SR 266.23) that included 22 sixes and 17 fours in an American T20 competition known as the Atlanta Open. A prize money of $75,000 is available to the winning team.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 6, 2022
मेनन ने अपने ट्वीट में कहा, "वेस्ट इंडियन रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए, अटलांटा ओपन के रूप में जानी जाने वाली एक अमेरिकी टी 20 प्रतियोगिता में केवल 77 गेंदों (एसआर 266.23) में नाबाद 205 रन बनाए, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे. इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए 75,000 डॉलर की पुरस्कार राशि उपलब्ध है."
ARE YOU NOT ENTERTAINED?!
— Minor League Cricket (@MiLCricket) October 6, 2022
Rahkeem Cornwall put Atlanta Fire on top with a DOUBLE century going 205*(77) with 2️⃣2️⃣ MASSIVE sixes 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/1iRfyniiUw
माइनर लीग क्रिकेट ने भी कॉर्नवाल के इस आतिशबाजी पारी का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि "क्या आपका मनोरंजन नहीं हुआ?! रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर को 205*(77) के दोहरे शतक के साथ 22 छक्कों के साथ शीर्ष पर पहुंचा दिया."
03:40 PM IST