Ind VS WI 1st T20: 32 रन पर गवाएं पांच विकेट, जीता मैच हारकर पाक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई टीम इंडिया
Ind VS WI 1st T20 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी 20 मैच को भारत चार रनों से हार गया. पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है. इस हार के साथ टीम इंडिया पाक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गई.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला टीम इंडिया चार रनों से हार गई है. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. त्रिनिदादा के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 20 ओवरों में वेस्टइंडीज ने छह विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य से चार कदम दूर रह गई. भारतीय क्रिकेट टीम का ये 200वां टी20 मैच था. अपने 200वें टी20 मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गई.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को ब्रेंडन किंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, युजवेंद्र चहल ने पारी के पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (28 रन) और काइल मायर्स (1 रन) को तीन गेंद के अंदर एलबीडब्लू आउट करके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया. वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स (03) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया. भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: पावेल को मिले दो जीवनदान
पावेल और पूरन ने मिलकर 38 रन जोड़े. पूरन हालांकि पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर वर्मा के हाथों लपके गए. पावेल को दो जीवनदान मिले. कुलदीप यादव की गेंद पर शुभमन गिल प्वाइंट से भागते हुए उनका कैच लपकने में नाकाम रहे. हार्दिक पांड्या के ओवर में पावेल को दूसरा जीवनदान मिला जब कवर्स में चहल ने उनका आसान कैच टपका दिया. अर्शदीप ने 19वें ओवर में हेटमायर और पावेल को आउट करके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 149 रन बनाए. युजवेंद्र चहल ने 24, अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: सस्ते में आउट हुए ईशान किशन- शुभमन गिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
150 रनों के आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांच ओवर में 28 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (03) और इशान किशन (06) के विकेट गंवा दिए. नंबर तीन पर उतरे सुर्यकुमार और अपना टी20 डेब्यू कर रहे तिल वर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की. तिलक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रनों की शुरुआत अल्जारी जोसेफ पर लगातार दो छक्कों के साथ की. भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 45 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: पांच ओवर में चाहिए थे 37 रन
शिमरॉन हेटमायर ने होल्डर की गेंद पर सूर्यकुमार (21) का शानदार कैच लपककर ये साझेदारी तोड़ी. भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बनाए. 11वें ओवर में तिलक वर्मा बाउंड्री पर हेटमायर के हाथों लपके गए. 15 ओवर में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी. टीम ने अगले ओवर में कप्तान पंड्या (19) और संजू सैमसन (12) के विकेट गंवा दिए. होल्डर ने पंड्या को बोल्ड किया जबकि सैमसन रन आउट हुए. यह ओवर मेडन रहा.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: 32 रन पर गिरे पांच विकेट
भारत को अंतिम तीन ओवर में 32 रन की दरकार थी. अक्षर पटेल (13) ने होल्डर पर छक्के से 18वें ओवर में 11 रन जुटाए लेकिन मैकॉय ने अगले ओवर में उन्हें हेटमायर के हाथों कैच करा दिया. अर्शदीप ने मैकॉय पर लगातार दो चौकों के साथ भारत की उम्मीद जगाई। मेहमान टीम को अंतिम ओवर में 10 रन की जरूरत थी. शेपर्ड ने कुलदीप यादव (03) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप (11) के रन आउट के साथ भारत की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. 20 ओवर में भारत ने नौ विकेट खोकर 145 रन बनाए. टीम इंडिया ने 32 रन पर पांच विकेट गवां दिए.
Ind VS WI 1st T20 Highlights: पाक का रिकॉर्ड कायम
भारत का ये 200वां टी20 मैच था. इतने मैच खेलने वाली टीम इंडिय पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम है. हालांकि, भारत इस मुकाबले में पाक के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सकी. भारत ने अपने पहले, 50वें, 100वें और 150वें टी20 मैच में जीत हासिल की थी. 200वें मैच में मिली हार के साथ ही ये सिलसिला टूट गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पाकिस्तान को अपने पहले, 50वें, 100वें, 150वें और 200वें मैच में जीत मिली है. पाकिस्तान अभी तक 223 टी20 मैच खेल चुका है.
08:12 AM IST