India vs Pakistan Melbourne Weather: भारत-पाकिस्तान की टक्कर आज, ऐसा हो सकता है प्लेइंग 11, जानिए मेलबर्न के मौसम का हाल
India Vs Pakistan T20 World Cup 2022: मेलबर्न में कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मगर पिछले करीब 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है. दोपहर में मैच के दौरान बारिश होने की आशंका जताई गई है.
India vs Pakistan Melbourne Weather: भारत-पाकिस्तान की टक्कर आज, ऐसा हो सकता है प्लेइंग 11, जानिए मेलबर्न के मौसम का हाल
India vs Pakistan Melbourne Weather: भारत-पाकिस्तान की टक्कर आज, ऐसा हो सकता है प्लेइंग 11, जानिए मेलबर्न के मौसम का हाल
India Vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-12 राउंड का मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. दो दिन पहले शनिवार और रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश होने की संभावना 96 फीसदी थी.
क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को दिन में बारिश होने की संभावनाएं कम हैं. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. वहां रात में बारिश होने की संभावना अधिकतम 20 फीसदी है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की संभावना मैच पूरा होने के बाद है. शनिवार को भी मेलबर्न का मौसम साफ रहा है.
मेलबर्न में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
- अधिकतम तापमान: 21 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
- बारिश की आशंका: 20%
- बादल छाए रहेंगे: 80%
- हवाओं की गति रहेगी: 45 km/h
आज के इस महामुकाबले में कैसी हो सकती है टीम इंडिया और पाकिस्तान की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
TRENDING NOW
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम पाकिस्तान पहला मैच 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
- भारत बनाम नीदरलैंड दूसरा मैच 27 अक्टूबर (सिडनी)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा मैच 30 अक्टूबर (पार्थ)
- भारत बनाम बांग्लादेश चौथा मैच 2 नवंबर (एडिलेड)
- भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां मैच 6 नवंबर (मेलबर्न)
कैसा है भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुश्दिल शाह, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, फखर जमान.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
12:50 PM IST