T20 World Cup: पाकिस्तान से महामुकाबला आज, किस दिन कौन सी टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया का किन-किन टीमों के साथ मुकाबला. यहां चेक करें पूरा शेड्यूल.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. ऐसे में टीम इंडिया चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य स्टेज (सुपर-12) में 12 टीमें (सुपर-12) खेलेंगी. आठ टीमें पहले से ही तय हैं, वहीं चार टीमें क्वालिफाई कर पहुंची हैं. 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालिफाइंग राउंड और 22 अक्टूबर से छह नवंबर तक सुपर-12 राउंड के मुकाबले चलेंगे. अब टीम इंडिया को अपने ग्रुप की टीमों के साथ कुल 5 लीग मुकाबले खेलने होंगे और इसमें टाप 2 की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.
टीम इंडिया के मैचों की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का आगाज 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. वहीं इसके बाद भारत को 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. नीदरलैंड ने ग्रुप बी में यानी भारत के साथ क्वालीफाइंग मैचों के जरिए जगह बनाई है. टीम इंडिया का तीसरा लीग मैच 30 अक्टूबर को होगा जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम चौथे लीग मैच में 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ भिड़ेगा. वहीं भारत अपना आखिरी लीग मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा. जिम्बाब्वे ने भी पहले दौर में जीत हासिल करके सुपर-12 में जगह बनाई है.
पहले मुकाबले में #Pakistan से भिड़ेगा भारत#T20WorldCup2022 : #TeamIndia का पूरा शेड्यूल pic.twitter.com/bt30GDjVva
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 22, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लीग मैचों का शेड्यूल-
भारत बनाम पाकिस्तान- 23 अक्टूबर (Mebourne) दोपहर- 1:30 बजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत बनाम नीदरलैंड- 27 अक्टूबर (Sydney) दोपहर- 12:30 बजे
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 30 अक्टूबर (Perth)- शाम- 4:30 बजे
भारत बनाम बांग्लादेश- 2 नवंबर (Adelaide)- दोपहर- 1:30 बजे
भारत बनाम जिम्बाब्वे- 6 नवंबर (Melbourne)- दोपहर 1:30 बजे
कैसे मिलेंगे प्वाइंट्स
ग्रुप स्टेज में हर मैच के बाद जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाएंगे. मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से फैसला होगा. किसी कारण अगर सुपर ओवर नहीं हो पाया या मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा. ग्रुप राउंड के बाद दो टीमों के एक जैसे अंक रहने पर नेट रन रेट के आधार पर यह फैसला होगा कि आगे कौन सी टीम बढ़ेगी.
विजेता टीम को क्या मिलेगा?
वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने वाली टीम को लगभग 13.05 करोड़ रुपए (1.6 मिलियन डॉलर) का इनाम दिया जाएगा. वहीं, रनर-अप टीम को लगभग 6.52 करोड़ रुपए (800,000 डॉलर) की रकम मिलेगी. वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3.6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. जीलॉन्ग, होबार्ट, सिडनी, पर्थ, मेलबर्न, ब्रिस्बेन और एडिलेड में मुकाबले खेले जाएंगे.
09:38 AM IST